जरूरतमंदों को मिले नियुक्ति में प्राथमिकता
हल्द्वानी में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल को पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। इसमें जरूरतमंद लोगों को प्राथमिकता देने, स्थाई पर्यावरण पर्यवेक्षक की नियुक्ति,...

हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल को पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। कहा कि वर्तमान में वार्ड में मोहल्ला स्वच्छता समिति के माध्यम से सफाई कार्मिकों की नियुक्त की प्रक्रिया गतिमान है। इसमें जरूरतमंद लोगों को प्राथमिकता दिए जाने की मांग की गई। इसके साथ ही पर्यावरण पर्यवेक्षक स्थाई और वरिष्ठ कार्मिक को बनाए जाने, अस्थाई कर्मचारियों को एक वर्ष के एरियर का लाभ, समाज कल्याण के भवनों में रह रहे कर्मचारियों को मकान भत्ता और पेंशन देने की मांग उठाई गई। इस दौरान मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
इस मौके पर विजय पाल, रोहित मसीह, विश्वास, नरेंद्र, लक्की मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।