Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Crackdown on Alcohol Smugglers in Shivhar Two Arrested with Over 2 Liters of Liquor
हिरम्मा पुलिस ने शराब के साथ दो तस्कर को पकड़ा
शिवहर में हिरम्मा थाने की पुलिस ने छापेमारी कर त्रिमुहान के पास बाइक सवार दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। पवन सहनी और धर्मेंद्र कुमार के पास से 2 लीटर से अधिक शराब बरामद की गई है। इसके अलावा,...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 6 May 2025 05:18 PM

शिवहर। हिरम्मा थाने की पुलिस ने छापेमारी कर पचरा-माधोपुर छाता पथ में त्रिमुहान के समीप शराब के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज के अलावा एक और व्यक्ति को जेल भेजा है।थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज पवन सहनी तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के बिलहिया गांव का निवासी है। जबकि धर्मेंद्र कुमार मुजफ्फरपुर के हथौड़ी का रहने वाला है। इन दोनों धंधेबाज के अलावा माधोपुर छाता गांव निवासी मुन्नू कुमार को भी पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के बाइक के डक्किी से 2 लीटर से अधिक शराब बरामद हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।