सहरसा : फीस देने के दबाव में छात्रा ने जहर खाकर की आत्महत्या
सहरसा के दुम्मा गांव की 16 वर्षीय छात्रा आरती कुमारी ने निजी कोचिंग संचालक द्वारा फीस जमा करने के दबाव में सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। आर्थिक तंगी के कारण उसके पिता चार महीने से फीस नहीं दे पा रहे...

सहरसा, नगर संवाददाता। जिले के बिहरा थाना क्षेत्र की दुम्मा गांव निवासी 16 वर्षीय छात्रा निजी कोचिंग संचालक द्वारा फीस जमा करने के दबाव में आकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। दुम्मा निवासी सुभाष यादव की बेटी आरती कुमारी 9 वीं कक्षा की छात्रा थी। वह सहरसा के गौतमनगर स्थित एक निजी कोचिंग में पढ़ाई करती थी।सोमवार की दोपहर छात्रा सल्फास खा लिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए गांधी पथ स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया।सोमवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन किया।मृतक
छात्रा के परिजनों ने बताया कि उसके पिता सुभाष यादव मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। आर्थिक तंगी के कारण पिता पिछले चार महीने से बेटी के कोचिंग की फीस नहीं दे पाए थे। जिसके कारण कोचिंग संचालक लगातार दबाव बना रहा था। दबाव के कारण सोमवार को आरती ने घर में रखी गेहूं में कीड़े मारने वाली सल्फास खा लिया। जिसके बाद परिजनों ने सहरसा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर जब सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। मृतक छात्रा के पिता ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि उनकी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पिता ने बताया कि वह पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते।सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि परिजनों ने बताया कि फीस नहीं देने के कारण कोचिंग संचालक दबाव दे रहे थे। साथ हीं पिता ने बताया कि उनकी बेटी कुछ मानसिक रूप से भी बीमार थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।