छात्रों पर अत्याचार कर रही सरकार : मुकेश
विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने सरकार को छात्र और युवा विरोधी बताया। उन्होंने बीपीएससी टीआरई-3 के अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठीचार्ज की निंदा की। सहनी ने कहा कि छात्रों को लोकतांत्रिक...

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने सरकार को छात्र और युवा विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि बीपीएससी टीआरई-3 के अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज बताता है कि छात्रों और युवाओं पर अत्याचार करना पुलिस प्रशासन की आदत हो गई है। उन्होंने कहा कि छात्र लोकतांत्रिक तरीके से सरकार से अपनी मांग कर रहे थे, लेकिन जिस तरह पुलिस ने उनकी पिटाई की, इसे लोकतांत्रिक देश में जायज नहीं ठहराया जा सकता है। अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को छूट दी जा रही है, लेकिन लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने वाले युवा छात्रों को सरकार दुश्मन मान रही है। देश का इतिहास बताता है कि युवा जब चाहेंगे सरकार बदल देंगे।
बिहार में जनता की अपनी सरकार चाहिए जो जनता की भलाई के लिए काम करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।