Traffic Chaos at Pakki Sarai Chowk Illegal Auto Stands Affecting Local Businesses लालबत्ती पर ही ऑटो स्टैंड, जाम से लोगों को परेशानी मगर नहीं रुक रही मनमानी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTraffic Chaos at Pakki Sarai Chowk Illegal Auto Stands Affecting Local Businesses

लालबत्ती पर ही ऑटो स्टैंड, जाम से लोगों को परेशानी मगर नहीं रुक रही मनमानी

मुजफ्फरपुर के पक्कीसराय चौक पर अवैध ऑटो स्टैंड के कारण जाम की समस्या बढ़ गई है। दुकानदारों का कहना है कि इससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। पुलिस और नगर निगम द्वारा कार्रवाई नहीं होने से ऑटो चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 6 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
लालबत्ती पर ही ऑटो स्टैंड, जाम से लोगों को परेशानी मगर नहीं रुक रही मनमानी

मुजफ्फरपुर। शहर का पक्कीसराय चौक लालबत्ती वाला चौराहा है। यहां पर रेड सिग्नल पर रुकना है और हरी बत्ती जलते ही आगे बढ़ जाना है। यहां अवैध पार्किंग पर चालान कट जाएगा, लेकिन स्थिति इसके विपरीत है। लालबत्ती वाले इस चौराहे पर सड़क पर ही ऑटो व ई-रिक्शा का अवैध स्टैंड है, जिसके कारण यहां रोज जाम लगता है। चौराहे पर जाम में फंसने के बाद आमलोगों का चालान कट जाता है, लेकिन अवैध पार्किंग के लिए ऑटो व ई-रिक्शा का चालान नहीं कटता है। अवैध स्टैंड के कारण जाम से पक्कीसराय के दुकानदार परेशान हैं। उनका कहना है कि जाम के कारण ग्राहक नहीं रुकते हैं।

कारोबार चौपट हो गया है। यहां पर नगर और मिठनपुरा थाने की गश्ती पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी आती है, लेकिन अवैध ऑटो पार्किंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। पक्कीसराय चौक के दुकानदार ऑटो वालों की मनमानी से त्रस्त हैं। बीच सड़क पर सवारी उतारने-चढ़ाने के कारण रोज जाम लगता है, जिसके कारण इनका कारोबार चौपट हो चुका है। दुकानदारों का कहना है कि ऑटो वालों की मनमानी के सामने हमलोग बेबस हैं। टोकने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। सबकुछ देखकर भी पुलिस अनदेखी करती है, जिसके कारण इनका मनोबल बढ़ा हुआ है। राहगीरों से भी उलझ पड़ते हैं। कई बार राहगीरों की पिटाई तक कर चुके हैं। ऐसे में कौन इनसे झंझट करे। 

दुकानदारों ने आरोप लगाया कि अवैध स्टैंड संचालकों की पुलिस वालों से सेटिंग है। स्टैंड में नगर निगम की अवैध लाल रसीद भी कटती है। अवैध ऑटो स्टैंड संचालक हर माह पक्कीसराय चौक से लाखों रुपये की वसूली करते हैं। जेल चौक पर भी बीच सड़क पर ही अवैध स्टैंड चल रहा है। यहां पर नगर निगम का एक छोटा-सा स्टैंड है। उक्त स्टैंड में गिनती के ही कुछ ऑटो लगते हैं। बाकी ऑटो को सड़क पर ही खड़ा किया जाता है। नगर निगम के इस स्टैंड की जेल चौक पर रसीद कटती है। उसी रसीद की नकली पर्ची छपवाकर पक्कीसराय चौक पर रसीद काटी जाती है। जेल चौक के ऑटो स्टैंड का दबंगों को टेंडर है। इसी स्टैंड से जुड़े लोग भी पक्कीसराय चौक पर लालबत्ती वाले चौराहे पर अवैध पार्किंग कराते हैं। सड़क पर पार्किंग के कारण तीनों मुहाने जाम रहते हैं। सराय की ओर जाने वाले रास्ता को पूरा ब्लॉक करके रखा जाता है। दुकानदारों ने कहा कि पक्कीसराय और बनारस बैंक चौक पर स्टैंड जरूरी है, क्योंकि बड़ी संख्या में यहां से यात्रियों का आवागमन है। पक्कीसराय चौक पर अवैध ऑटो स्टैंड के कारण लगने वाले जाम से करीब 350 दुकानदार प्रभावित होते हैं। इस चौराहे पर तीन-तीन एटीएम और दो बैंकों की शाखाएं हैं। सराय व शौचालय वाली गली में अपराधियों का जमावड़ा लगता है। इसके कारण कई बार यहां पर छिनतई हो चुकी है। एटीएम में कार्ड बदलकर खाते से रुपये उड़ाने वाले गैंग के भी शातिरों का जमावड़ा रहता है। 

व्यवसायी कई बार दे चुके हैं आवेदन : 

दुकानदारों ने बताया कि पक्कीसराय अवैध ऑटो पड़ाव के खिलाफ कई बार डीएम कार्यालय से लेकर नगर निगम तक आवेदन दिया गया है। ट्रैफिक थाने की पुलिस को भी इससे अवगत कराया गया। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत करने पर एक दो दिन तक ऑटो चालक थोड़ी देर गाड़ी रोक कर आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन, सप्ताहभर भी यह व्यवस्था कायम नहीं रहती है। फिर से ऑटो स्टैंड संचालक मनमानी शुरू कर देते हैं। 

सीसीटीवी की नजर से कैसे बच जा रही अवैध पार्किंग : 

व्यवसायियों ने सवाल उठाया कि इस चौराहे पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को सीसीटीवी कैमरे से चिह्नित कर ऑनलाइन चालान काटा जाता है। कई बार लोग यहां जाम में फंसने के कारण लालबत्ती पर गाड़ी लेकर फंस जाते हैं तो चालान कट जाता है। लेकिन, सड़क पर ऑटो पार्क कर जाम लगाने वालों का चालान नहीं कटता। 

बोले जिम्मेदार : 

पक्कीसराय, बनारस बैंक और जेल चौक पर अवैध ऑटो पार्किंग के खिलाफ पहले भी अभियान चलाया गया। सीसीटीवी से ई-चालान भी कट रहा है। इसके बाद भी अगर अवैध स्टैंड चल रहा है तो ट्रैफिक गश्ती दल को भेजकर वहां से अवैध ऑटो स्टैंड हटवाया जाएगा। रोड के अलावा कहीं अन्य अवैध स्टैंड चल रहा है तो इसके लिए निगम स्तर से कार्रवाई होगी। 

-निलाभ कृष्ण, एएसपी ट्रैफिक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।