Traffic Accident Claims Life of Elderly Woman Young Biker Injured वाहन की टक्कर से वृद्धा की मौत, एक घायल, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsTraffic Accident Claims Life of Elderly Woman Young Biker Injured

वाहन की टक्कर से वृद्धा की मौत, एक घायल

Gauriganj News - बीते सोमवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के रेसी गांव के पास एक वृद्ध महिला की दुर्घटना में मौत हो गई। वह पैदल घर जा रही थी, तभी किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 6 May 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
वाहन की टक्कर से वृद्धा की मौत, एक घायल

जामो। संवाददाता बीते सोमवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के रेसी गांव के पास किसी वाहन की टक्कर से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के पूरे देवनारायण तिवारी मजरे रेसी निवासी 65 वर्षीय गीता पत्नी स्व. अलगू सोमवार की देर शाम गांव के पास लगने वाली बाजार से खरीदारी कर पैदल ही घर जा रही थी। इसी दौरान किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दिया।

वहीं बाइक सवार एक युवक पासिन का पुरवा मजरे रेसी निवासी 25 वर्षीय शत्रुघ्नन पुत्र शिवकुमार भी उसी वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने गीता को मृत घोषित कर दिया। जबकि शत्रुघ्न की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर केस दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।