Health Director Inspects Hospitals in Ballia Urges Immediate Improvements बेड पर फटी चादर देख भड़के एडी ने दी चेतावनी, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsHealth Director Inspects Hospitals in Ballia Urges Immediate Improvements

बेड पर फटी चादर देख भड़के एडी ने दी चेतावनी

Balia News - बलिया में अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. बालचंद ने अस्पतालों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल में फटी चादरों और खराब ऑक्सीजन पाइपलाइन पर नाराजगी जताई। एसी के तापमान को बनाए रखने के लिए खिड़कियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 7 May 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
बेड पर फटी चादर देख भड़के एडी ने दी चेतावनी

बलिया, संवाददाता। अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (आजमगढ़) डॉ. बालचंद ने मंगलवार को मंडलीय टीम के साथ अस्पतालों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल का जायजा लेने के साथ ही मातहतों को निर्देश दिया। जिला अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे एडी ने हीटवेब तथा अग्निशमन सुरक्षा से जुड़े उपकरणों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान ट्रामा सेंटर में पहुंचे एडी बेड पर फटे हुए चादर देख भड़क गये। उन्होंने सीएमओ डॉ. संजीव वर्मन व सीएमएस डॉ. एसके यादव को सुधार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कोल्ड वार्ड में खराब पड़े आक्सीजन पाइप लाइन को तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।

कहा कि जिन कमरों में एसी लगी है उसके टेम्परेचर को बरकरार रखने के लिए खिड़कियों की मरम्मत कराने के साथ दरवाजे को हमेशा बंद रखे। उनके साथ पहुंची टीम ने ओआरएस कार्नर, एसी संचालन, आयुष विंग आदि का जायजा लिया। महिला अस्पताल में पहुंची टीम ने आपरेशन थिएटर और अल्ट्रासाउंड की सुविधाओं का जायजा लिया। टीम में मंडलीय अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट सुरेश कुमार, मंडलीय परिवार नियोजन मैनेजर आशीष त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजशेखर, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अभिषेक मिश्रा, महिला अस्पताल की सीएमएस डा. सुमिता सिन्हा आदि थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।