Dalit Youth Shooting Incident in Tanda Five Arrested Conspiracy Uncovered अकूतपुर में युवक को फंसाने के लिए रची गई थी फायरिंग की साजिश, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsDalit Youth Shooting Incident in Tanda Five Arrested Conspiracy Uncovered

अकूतपुर में युवक को फंसाने के लिए रची गई थी फायरिंग की साजिश

Ambedkar-nagar News - सद्दरपुर के अकूतपुर गांव में दलित युवक सूरज पर फायरिंग की घटना की जांच में पता चला कि यह घटना सिर्फ एक युवक को फंसाने के लिए रची गई थी। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया और एक पिस्टल व कारतूस बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 7 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
अकूतपुर में युवक को फंसाने के लिए रची गई थी फायरिंग की साजिश

सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के अकूतपुर गांव में बीते रविवार की रात्रि दलित युवक के ऊपर फायरिंग की घटना सिर्फ एक युवक को फंसाने के लिए रची गई। पुलिस ने घटना का वर्क आउट करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद करते हुए उनका चालान न्यायालय कर दिया। नामजद आरोपी को बेदाग बरी कर थाने से ही छोड़ दिया गया। बीते रविवार की रात्रि में कोतवाली टांडा पुलिस में उस समय हलचली मच गई थी जब लगभग नौ बजे सूचना मिली कि अकूतपुर में दलित सूरज पुत्र अच्छेलाल को गांव के ही अजय वर्मा पुत्र राम उजागिर वर्मा ने गोली मार दी है।

घायल युवक की तहरीर पर अजय वर्मा के विरुद्ध हत्या का प्रयास व दलित उत्पीड़न एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस ने रात्रि में ही अजय वर्मा समेत एक दर्जन लोगों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दलित सूरज का कहना था कि वह अरविन्द वर्मा पुत्र वंशराज वर्मा व राजेश वर्मा के साथ जब जमुनीपुर से लौटा तो हसनपुर सुंथर नहर के पास चाय की दुकान पर अजय वर्मा ने पुरानी रंजिश में मारपीट की तथा कुछ समय बाद जब वह चक संसारीपुर से दारू पीकर अपने घर वापस लौट रहा था कि अकूतपुर नहर के पास मौजूद पीपल के पेड़ के नीचे अजय वर्मा ने उसके ऊपर फायर कर दिया और गोली पेट में लग गयी। विकास वर्मा के साथ वह सीएचसी टांडा पहुंचा जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिसिया जांच में पता चला कि रविवार को दोपहर में लगभग तीन बजे दलित सूरज व अरविन्द वर्मा की अजय वर्मा से हसनपुर सुंथर नहर के पास स्थित सियाराम गुप्ता की चाय की दुकान पर शराब पीते समय विवाद हुआ था और अजय वर्मा ने सूरज को दो-तीन तमाचा जड़ दिया था। अरविन्द वर्मा ने अजय वर्मा को धक्का दे दिया था और अजय वर्मा नहर में गिर गया था। इस विवाद के बाद अजय वर्मा ने अरविन्द वर्मा के भाई को मारा पीटा। उसी बात से नाराज होकर सूरज व अरविन्द वर्मा ने अजय वर्मा को फंसाने के लिए विशाल वर्मा पुत्र बृजलाल वर्मा निवासी अकूतपुर से अवैध असलहा मंगवाया। असलहे की खरीद के लिए विशाल वर्मा ने लक्ष्मी नारायण वर्मा पुत्र बलकद्र प्रसाद वर्मा निवासी अकूतपुर से सम्पर्क किया। लक्ष्मी नारायण ने विशाल से पैसा प्राप्त कर जितेंद्र कुमार यादव उर्फ कल्लू पुत्र पुद्दन निवासी कल्याणपुर ऊदनपुर थाना हंसवर से असलहा खरीदा और रात्रि लगभग नौ बजे अकूतपुर नहर के पास अरविन्द वर्मा ने दलित सूरज के पेट में गोली मारकर आंशिक रूप से घायल कर दिया। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी, निरीक्षक अपराध एवं विवेचना अनरुद्ध प्रताप सिंह की टीम ने सभी पांचों लोगों को भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को न्यायालय में चालान किया गया। नामजद आरोपी अजय वर्मा पुत्र राम उजागिर वर्मा को क्लीन चिट देते हुए कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा से मुक्त किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि जब गहराई से जांच की गई तो असली गुनाहगार घायल सूरज व उसका दोस्त अरविन्द वर्मा निकले तथा शेष तीनों असलहा खरीद फरोख्त में शामिल मिले। सभी को जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।