Tragic Road Accident Claims Young Life in Koderma Murder Suspicions Raised सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsTragic Road Accident Claims Young Life in Koderma Murder Suspicions Raised

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

कोडरमा में एक सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय नीलेश कुमार की मौत हो गई, जबकि उसके साथी अजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है, कहकर कि पहले भी नीलेश को जान से मारने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 7 May 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
सड़क  दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

मरकच्चो निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग के मां चंचालिनी मुख्य द्वार के समीप बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान गिरिडीह जिला के संख निवासी 22 वर्षीय नीलेश कुमार( पिता उमेश यादव) के रूप में हुई है। वहीं घायल 22 वर्षीय अजीत कुमार(पिता नंदू यादव) भी उसी गांव का निवासी है। जानकारी अनुसार उक्त दोनों युवक अपने घर बाइक पर सवार होकर नवलशाही की ओर जा रहे थे । इसी बीच नवलशाही के मां चंचालिनी मुख्य द्वार के समीप उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना नवलशाही थाना को मिलते ही नवलशाही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल युवकों को लेकर सदर अस्पताल कोडरमा ले गयी, जहां इलाज के दौरान नीलेश की मौत हो गई जबकि घायल अजीत कुमार का इलाज अभी भी चल रहा है। इधर पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतक व घायल के परिजनों को दी गई। जिसके बाद देर रात मृतक व घायल के परिजन सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचे। इधर मंगलवार की सुबह मृतक का पोस्टमार्टम होने के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक के भाई ने जताई हत्या की आशंका इधर घटना के पश्चात मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचे मृतक नीलेश के भाई कैलाश यादव ने बताया कि अजीत कुमार मुंबई जाने वाला था, जिसे छोड़ने उसका भाई नीलेश उसे लेकर कोडरमा स्टेशन जा रहा था। उसने बताया कि बीते कुछ दिनों पहले उसके भाई और पड़ोस के लड़कों के बीच कुछ कहा सुनी हुई थी, जिसमें उक्त युवको द्वारा मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी गई थी। वहीं उसने बताया कि उसके भाई के गले पर बने निशान को देखकर लग रहा है कि उसने जो गले में चेन पहन रखा था, उसी चेन से दबाकर उसके भाई की हत्या कर दी गई है। उन्होंने संदेह जताया कि उसके भाई के साथ जो अजित नाम का लड़का बीती रात उसके साथ बाइक से आ रहा था, उसे मेरे भाई की हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि वे थाने में आवेदन देकर मामले की गंभीरता पूर्वक जांच करने की मांग करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।