प्रशासन ने कराई चारागाह की भूमि कब्जा मुक्त
Saharanpur News - नागल में उपजिलाधिकारी सदर की अगुवाई में राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर कोटा के जंगल में 7.5 बीघा चारागाह की भूमि पर कब्जा मुक्त कराया। पहले से कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद कब्जा नहीं हटाया...

नागल। मंगलवार को उपजिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ कोटा के जंगल से साढ़े सात बीघा चारागाह की भूमि पर खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर कब्जा मुक्त कराया। एसडीएम सदर सुबोध कुमार ने बताया कि कोटा के जंगल में खसरा नंबर 678 /1 रकबा करीब साढ़े सात बीघा चारागाह की भूमि पर गांव के लोगों ने कब्जा कर रखा था। राजस्व विभाग द्वारा कब्जाधारकों को कई बार नोटिस भेजने के बाद भी कब्जा मुक्त नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि चारागाह की भूमि को कब्जा मुक्त करते हुए कब्जा धारकों को सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में उक्त जमीन पर कब्जा किया तो सख्त कार्रवाई होगी।
कब्जा मुक्त कराई गई जमीन को ग्राम पंचायत को सौंपा जा रहा है। इस दौरान कानूनगो निरंजन सिंह, हल्का लेखपाल बिजेंद्र कुमार, विकास, ग्राम सचिव आशीष कुमार रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।