अतिक्रमण से अकबरपुर इटौरा की मुख्य सड़क चार घंटे जाम
Orai News - अकबरपुर इटौरा की मुख्य सड़क पर अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति बन रही है। यहाँ दुकानें सड़क पर सज जाती हैं, जिससे सैकड़ों वाहनों का आवागमन प्रभावित होता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि...

आटा। अकबरपुर इटौरा की मुख्य सड़क पर अतिक्रमण की वजह से प्रतिदिन जाम की स्थिति बन रही है। जहां सड़क पर दुकानें सज जाती है. हालांकि इस दिशा से होकर प्रतिदिन सैकड़ो वाहनों का आवागमन होता है। अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। मंगलवार को चार घण्टे जाम में वाहन फसे रहे। कालपी तहसील के ग्राम अकबरपुर इटौरा में पीडब्ल्यूडी व जिला पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण के कारण सड़के संकीर्ण हो गयी हैं। जिसके कारण प्रतिदिन जाम से लोगों को दो चार होना पड़ता है। इस दौरान अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती है। स्थानीय लोगों की मानें तो सड़क का अतिक्रमण करने वालों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि सड़क पर भी दुकानें सजा देते हैंइसकी जानकारी अधिकारियों को भी है बावजूद कार्रवाई नहीं की गई है।
लोगों का कहना है कि सड़क पर दुकान रहने के कारण अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। हद तो यह कि अगर कोई वाहन चालक दुकानदार को सड़क पर से सामान हटाने को कहता है तो उससे दुकानदार उलझने से भी बाज नहीं आते हैं। सड़क पर दुकाने रहने के कारण ही बाइक लगाने को लेकर विवाद होता है। हालांकि, बाद में बीच बचाव किया गया तो मामला शांत हो जाता है। मंगलवार को आमने सामने वाहन आने से जाम लग गया। सड़क पर रखा दुकानदारो के सामान से वाहन नही निकल सके। इससे 3 बजे से लेकर शाम को 7 बजे तक जाम लगा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।