रेप का आरोपी परिवार सहित फरार, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
Rampur News - शाहबाद में उधारी की रकम वसूलने आई अमरोहा की एक महिला के साथ बलात्कार की घटना हुई। आरोपी, जो परिवार सहित फरार हो गया है, ने महिला को कमरे में खींचकर दुष्कर्म किया। पुलिस महिला के मेडिकल और बयान पर...

शाहबाद। उधार की रकम वसूलने आई अमरोहा की महिला से रेप करने का आरोपी परिवार सहित फरार हो गया है। हालांकि पुलिस फिलहाल, महिला के मेडिकल और बयान पर फोकस कर रही है। चूंकि पीड़िता हेड कांस्टेबिल की भाभी है, लिहाजा पुलिस स्टेप-बाई-स्टेप कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को फॉरेंसिक टीम ने आरोपी के घर पहुंचकर साक्ष्य भी जुटाए। अमरोहा के जलालपुर निवासी महिला के अनुसार उसका देवर यूपीपी में हेड कांस्टेबिल है। उसकी वर्तमान तैनाती रामपुर की शाहबाद कोतवाली में है। अप्रैल 2024 में शाहबाद के मोहल्ला जिलेदारान निवासी शाहनवाज पुत्र वाहिद को उसके सिपाही देवर ने सात लाख रुपए बतौर उधार दिए थे।
इसमें साढ़े चार लाख रुपए महिला से लिए गए थे। आरोप है कि इसके बाद आरोपी शाहनवाज और भाई वगैरह रकम वापस करने को टालमटोल करते रहे। 10 अप्रैल 2025 को महिला अपनी सास के साथ आरोपी के घर पहुंची तो वहां शाहनवाज, उसका भाई शाने आलम और बहनोई गब्बर मिला। आरोप है कि महिला को देखते ही आरोपी आगबबूला हो गए। मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच शाहनवाज महिला को खींचकर कमरे में ले गया और वहां बलात्कार किया। पुलिस ने एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।