Mau Education Department Introduces Monthly Exams and Project Work for Secondary Students मासिक परीक्षा होगी, छुट्टियों से पूर्व मिलेगा प्रोजेक्ट कार्य, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMau Education Department Introduces Monthly Exams and Project Work for Secondary Students

मासिक परीक्षा होगी, छुट्टियों से पूर्व मिलेगा प्रोजेक्ट कार्य

Mau News - मऊ में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियों में प्रोजेक्ट वर्क और मासिक परीक्षाओं की योजना बनाई है। छात्रों को नियमित पढ़ाई के लिए प्रोजेक्ट वर्क दिया जाएगा, जिसे छुट्टियों में पूरा करना होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 7 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
मासिक परीक्षा होगी, छुट्टियों से पूर्व मिलेगा प्रोजेक्ट कार्य

मऊ। माध्यमिक स्कूलों के छात्र भी अब प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर गर्मी की छुट्टियों में प्रोजेक्ट वर्क करेंगे तो हर महीने इन छात्रों की मासिक परीक्षा भी होगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रणनीति बनाई है तथा इसका एक शैक्षिक कैलेंडर भी जारी कर दिया है। मासिक परीक्षाओं से छात्र नियमित पढ़ाई पर ध्यान दे सकेंगे। साथ में गर्मी की छुट्टियों से पहले छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क भी दिया जाएगा, जिसे उन्हें छुट्टियों में पूर्ण कराना होगा। माध्यमिक स्कूलों को भी प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर तैयार करने की तैयारी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नए सत्र के लिए तिथिवार एकेडमिक कैलेंडर जारी कर इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

मई के द्वितीय सप्ताह में विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा होगी तो इसके साथ में परीक्षार्थियों को प्रोजेक्ट वर्क दिए जाएंगे। प्रोजेक्ट कार्य की जांच भी की जाएगी। गर्मियों की छुट्टियों के बाद में जब स्कूल खुलेंगे तो शिक्षक इस प्रोजेक्ट वर्क का मूल्यांकन करेंगे। अर्द्धवार्षिक परीक्षा में भी होगी प्रयोगात्मक परीक्षा मऊ। प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर भी माध्यमिक शिक्षा विभाग सख्त है। अबतक प्रयोगात्मक परीक्षाएं ऐन परीक्षा के वक्त होती थी, लेकिन अब बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि विद्यार्थियों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा में भी प्रयोगात्मक परीक्षा देनी होगी। प्रयोगात्मक परीक्षाएं सितंबर में होंगी तथा अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में कराई जाएंगी। इनके अंकपत्र भी बोर्ड की वेबसाइट पर नवंबर के पहले सप्ताह तक अपलोड करने होंगे। वर्णनात्मक प्रश्नों का भी होगा अभ्यास मऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग का मानना है कि वर्णनात्मक प्रश्नों का भी छात्रों को ज्ञान हो। लिहाजा जुलाई के अंतिम सप्ताह में वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर ही परीक्षा होगी। वहीं, नवंबर में बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर परीक्षा। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर मासिक होगी। जनवरी के पहले सप्ताह तक पाठ्क्रम पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया है। इंटर प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा जनवरी के द्वितीय सप्ताह में कराई जाएगी। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षा जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगी। शैक्षणिक कैलेंडर जारी विभाग ने शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कैलेंडर के अनुसार ही कक्षाएं और अन्य गतिविधियों को कराया जाएगा। -बीपी सिंह, डीआईओएस, मऊ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।