Six-Year-Old Amrita Receives Free Cochlear Implant Surgery Thanks to District Magistrate s Efforts जिलाधिकारी की पहल से अमृता को मिला नया जीवन, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsSix-Year-Old Amrita Receives Free Cochlear Implant Surgery Thanks to District Magistrate s Efforts

जिलाधिकारी की पहल से अमृता को मिला नया जीवन

Mau News - मऊ के नसीराबाद कला निवासी छह वर्षीय अमृता का बीएचयू में नि:शुल्क कॉक्लियर इंप्लांट ऑपरेशन जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के प्रयास से हुआ। ऑपरेशन के बाद जिलाधिकारी ने बच्ची को उपहार देकर उत्साहित किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 7 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
जिलाधिकारी की पहल से अमृता को मिला नया जीवन

मऊ। रतनपुरा ब्लाक अंतर्गत नसीराबाद कला निवासी मदन प्रजापति की पुत्री छह वर्षीय अमृता का जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के प्रयास से सीएआर फंड द्वारा बीएचयू में बहरापन (कॉक्लियर इंप्लांट) का नि:शुल्क ऑपरेशन हुआ। डिस्चार्ज होने पर जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय बुलाकर बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने उत्साहवर्धन के लिए बच्ची को उपहार दिया। साथ ही स्पीच थेरेपी के सम्बन्ध में जानकारी देकर प्रेरित किया। बीएचयू, वाराणसी में जन्मजात बहरेपन की शिकार छह वर्षीय अमृता का नि:शुल्क सफल ऑपरेशन होने पर परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है। ऑपरेशन के लिए जिलाधिकारी के प्रति परिवार के लोगों ने धन्यवाद जताया।

जिलाधिकारी के इस प्रयास से आम जनमानस में इस तरह के और बच्चों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके के लिए जागरूकता आएगी। मौके पर नोडल अधिकारी आरबीएसके डॉ. बीके यादव, डी ईआईसी प्रबंधक आरबीएसके अरविन्द वर्मा, डॉ. एसके पाण्डेय एवं रतनपुरा आरबीएसके टीम के सदस्य डॉ. लल्लन राय, डॉ. शगुफ्ता जफर एवं योगेंद्र ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को बुके देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।