IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap updated List After MI vs GT Match 56 Suryakumar Yadav Virat Kohli Trent Boult ऑरेंज कैप लिस्ट में भारी उठापटक, सूर्यकुमार ने कोहली से छीनी बादशाहत; पर्पल कैप रेस में बोल्ट की एंट्री, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap updated List After MI vs GT Match 56 Suryakumar Yadav Virat Kohli Trent Boult

ऑरेंज कैप लिस्ट में भारी उठापटक, सूर्यकुमार ने कोहली से छीनी बादशाहत; पर्पल कैप रेस में बोल्ट की एंट्री

IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List: आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट में काफी बदलाव हुआ है। सूर्यकुमार यादव टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं, ट्रेंट बोल्ट ने पर्पल कैप रेस में एंट्री मारी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
ऑरेंज कैप लिस्ट में भारी उठापटक, सूर्यकुमार ने कोहली से छीनी बादशाहत; पर्पल कैप रेस में बोल्ट की एंट्री

IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List: मुंबई इंडियंस वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 का 56वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जीटी ने बारिश से प्रभावित मैच में तीन विकेट से जीत दर्ज की। मुंबई ने 155/8 का स्कोर बनाया और जीटी को 19 ओवर में 147 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जो उसने अंतिम गेंद पर चेज किया। इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप लिस्ट में भारी उठापटक देखने को मिली। एमआई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली से बादशाहत छीन ली है। उन्होंने जीटी के खिलाफ 24 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 35 रन बनाए।

सूर्या वानखेड़े में भले ही फिफ्टी से चूक गए लेकिन वह मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर पहुंच गए। उनके खाते में फिलहाल 12 मैचों में 510 रन हैं। उनका औसत 63.75 का है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का हिस्सा कोहली चौथे पायदान पर खिसक चुके हैं। उन्होंने 11 मैचों में 63.12 की औसत से 505 रन जोड़ हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में सूर्या के हाथों से ऑरेंज कैप फिसलने के खतरा मंडराता रहेगा क्योंकि उनके अलावा चार और खिलाड़ी मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं।

ये भी पढ़ें:सूर्यकुमार ने IPL में रचा धांसू कीर्तिमान, सचिन का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

गुजरात टाइटंस (जीटी) के युवा सलामी बल्लेबादज साई सुदर्शन (509) दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। जीटी कैप्टन कप्तान शुभमन गिल (508) सूची में ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर चले गए हैं। सुदर्शन ने मुंबई के विरुद्ध महज 5 रन बनाए और गिल ने 46 गेंदों 43 रनों की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। जीटी के बल्लेबाज जोस बटलर (500) पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने एमआई वर्सेस जीटी मुकाबले में 27 गेंदों का सामना करने के बाद 30 रनों का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें:कोहली या गिल नहीं, पोलक ने 23 वर्षीय खिलाड़ी को बताया IPL 2025 का बेस्ट बल्लेबाज

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट-

प्लेयरमैचरनऔसत
सूर्यकुमार यादव1251063.75
साई सुदर्शन1150946.27
शुभमन गिल1150850.80
विराट कोहली1159563.12
जोस बटलर1150071.42
यशस्वी जायसवाल1246543.00
प्रभसिमरन सिंह1143739.72
निकोलस पूरन1141041.00
श्रेयस अय्यर1140550.62
केएल राहुल1038147.62

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पर्पल कैप रेस में धमाकेदार एंट्री मारी है। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिसत में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बोल्ट 12 गेंदों में 18 शिकार कर चुके हैं। उन्होंने जीटी के खिलाफ 4 ओवर के स्पेल में दो विकेट चटकाए। आरसीबी के जोश हेजलवुड 10 मैचों में 18 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। फिलहाल, पर्पल कैप जीटी के पेसर प्रसिद्ध कृष्णा के पास है, जिन्होंने 11 मुकाबलों में 20 विकेट हासिल किए हैं। उन्हें वानखेड़े में एक विकेट मिला। जीटी के मोहम्मद सिराज (15) और साई किशोर (14) क्रमश: सातवें और आठवें पायदान पर आ गए। सिराज को एक जबकि किशोर को मुंबई के सामने दो विकेट मिले।

आईपीएल 2025 पर्पल कैप लिस्ट-

प्लेयरमैचविकेटऔसत
प्रसिद्ध कृष्णा112016.45
जोस हेजलवुड101817.27
ट्रेंट बोल्ट121819.72
अर्शदीप सिंह111618.18
नूर अहमद11161962
वरुण चक्रवर्ती111520.73
मोहम्मद सिराज111524.69
साई किशोर111417.64
क्रुणाल पांड्या111421.42
हर्षल पटेल101422.92