Not Virat Kohli or Shubman Gill Shaun Pollock Named 23 Year Old Sai Sudharsan as the best batsman of IPL 2025 विराट कोहली या शुभमन गिल नहीं, शॉन पोलक ने 23 वर्षीय खिलाड़ी को बताया IPL 2025 का बेस्ट बल्लेबाज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Not Virat Kohli or Shubman Gill Shaun Pollock Named 23 Year Old Sai Sudharsan as the best batsman of IPL 2025

विराट कोहली या शुभमन गिल नहीं, शॉन पोलक ने 23 वर्षीय खिलाड़ी को बताया IPL 2025 का बेस्ट बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलक ने आईपीएल 2025 के बेस्ट बल्लेबाज का नाम बताया है। उन्होंने विराट कोहली या शुभमन गिल का नाम नहीं लिया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली या शुभमन गिल नहीं, शॉन पोलक ने 23 वर्षीय खिलाड़ी को बताया IPL 2025 का बेस्ट बल्लेबाज

आईपीएल 2025 का धूम-धड़ाका जारी है। विराट कोहली, शुभमन गिल, जोस बटलर से लेकर साई सुदर्शन टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं। 18वें सीजन का आधे से ज्यादा सफर समाप्त हो चुका है। इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलक ने आईपीएल 2025 के बेस्ट बल्लेबाज का नाम बताया है। उन्होंने विराट या शुभमन का नाम नहीं लिया। पोलक की नजर में जारी सीजन में सुदर्शन बेस्ट बल्लेबाज हैं। 23 वर्षीय सुदर्शन गुजरात टाइटंस (जीटी) के ओपनर हैं। वह अभी तक 9 मैचों में 52.12 की औसत से 417 रन बना चुके हैं, जिसमें पांच अर्धशतक हैं।

क्रिकबज ने पोलक का दिलचस्प वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक चैलेंज में शिरकत की। पोलक के सामने कई बल्लेबाजों के नाम रखे गए और उनसे बेस्ट चुनने को कहा गया। शुरुआत पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल से हुई। पोलक ने अय्यर के बजाय जायसवाल को चुना। हालांकि, उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के मिशेल मार्श पर यशस्वी को तरजीह दी। यशस्वी शीर्ष पर समय ज्यादा देर तक नहीं रहे, क्योंकि पोलक ने अगले राउंड में उनके ऊपर लखनऊ टीम का हिस्सा निकोलस पूरन को चुना।

ये भी पढ़ें:कोहली को लेकर उठा ये सवाल तो RCB कोच ने दिया बेबाक बयान, कहा- उन्हें तय करना है…

पोलक ने मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा पर पूरन को तरजीह दी। इसके बाद, पोलक ने पूरन को छोड़कर जीटी के जोस बटलर को चुना। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली, जीटी के कप्तान शुभमन गिल और मुंबई के सूर्यकुमार यादव के बजाय बटलर पर ही टिके रहे। जब साई सुदर्शन और बटलर में से किसी एक को चुनने की बारी आई तो पोलक ने बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन को प्राथमिकता दी। बता दें कि सुदर्शन फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उनके पास पर्पल कैप है। कोहली (392) दूसरे, पूरन (377) तीसरे, सूर्यकुमार (373) चौथे और बटलर (356) पांचवें पायदान पर हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |