MI vs GT Suryakumar Yadav Smashes Sachin Tendulkar Record After Scoring 500 Plus runs For Mumbai Indians In IPL 2025 सूर्यकुमार यादव ने IPL में रचा धांसू कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MI vs GT Suryakumar Yadav Smashes Sachin Tendulkar Record After Scoring 500 Plus runs For Mumbai Indians In IPL 2025

सूर्यकुमार यादव ने IPL में रचा धांसू कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने आईपीएल 2025 में 500 रन कंप्लीट करते ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
सूर्यकुमार यादव ने IPL में रचा धांसू कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस (एमआई) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ अच्छी बैटिंग की। उन्होंने मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में 24 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्या भले ही फिफ्टी से चूक गए लेकिन उन्होंने एक धांसू कीर्तिमान रच डाला। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।

दरअसल, सूर्या आईपीएल के एक सीजन में एमआई के लिए सबसे ज्यादा बार 500 या उससे अधिक रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। वह मौजूदा सीजन में अब तक 12 मैचों में 510 रन बना चुके हैं। उन्होंने इससे पहले 2023 और 2018 में मुंबई के लिए 500 से अधिक रन जुटाए थे। वहीं, सचिन ने 2010 और 2011 में एमआई के लिए 500 प्लस रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने भी मुंबई के लिए दो बार यह कारनामा किया। उन्होंने 2019 और 2020 में 500 से ज्यादा रन जोड़े थे।

ये भी पढ़ें:पांड्या-SKY ने ये क्या किया, एक अवॉर्ड के लिए दोनों में खींचातानी; कौन जीता?

मैच की बात करें तो मुंबई ने आठ विकेट पर 155 रन जोड़े। सूर्या ने विल जैक्स (35 गेंदों 53) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी लेकिन शुभमन गिल की शानदार कप्तानी और गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन से मुंबई लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही, जिससे रनगति पर ब्रेक लग गया। सूर्या 11वें ओवर में आउट हुए। जैक्स ने दो जीवनदान के दम पर अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें:तिलक वर्मा और साउथ के सुपर स्टार विजय में जब लगी शर्त, देखिए कौन जीता; VIDEO

मुंबई ने 12वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया लेकिन राशिद ने इसी ओवर में जैक्स को पवेलियन की राह दिखा दी। कोर्बिन बॉश (22 गेंद में 27 रन) ने आखिरी ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ दो छक्के जड़कर टीम को 150 रन तक पहुंचाया। मुंबई के पांच प्लेयर दहाई अंक में नहीं पहुंचे, जिसमें रोहित शर्मा (7), रियान रिकेलटन (2), कप्तान हार्दिक पांड्या (1), नमन धीर (7) से लेकर तिलक वर्मा (7) तक शामिल हैं।