Hardik Pandya and Suryakumar Yadav tug of war for this special award Know Who Won हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने ये क्या कर डाला, एक ही अवॉर्ड के लिए दोनों में खींचातानी; जानें कौन जीता, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Hardik Pandya and Suryakumar Yadav tug of war for this special award Know Who Won

हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने ये क्या कर डाला, एक ही अवॉर्ड के लिए दोनों में खींचातानी; जानें कौन जीता

RR vs MI मैच के दौरान सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के लिए इन दोनों ही बल्लेबाजों को संयुक्त रूप से स्ट्राइकर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। जैसा की नाम से ही साफ है यह अवॉर्ड पोस्ट सेरेमनी में उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाता है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने ये क्या कर डाला, एक ही अवॉर्ड के लिए दोनों में खींचातानी; जानें कौन जीता

हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने IPL 2025 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कमाल ही कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने RR के खिलाफ 23-23 गेंदों का सामना किया और नाबाद 48-48 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 208.70-208.70 का रहा। हैरानी की बात यह है कि दोनों का बाउंड्री काउंट यानी चौके-छक्कों का भी जोड़ बराबर था। जी हां, सूर्यकुमार यादव ने जहां नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 4 चौके और 3 छक्के लगाए, वहीं नंबर-4 पर बैटिंग करने आए हार्दिक पांड्या ने 6 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया। इस तरह दोनों का बाउंड्री काउंट 7 का था।

ये भी पढ़ें:CSK-RR के बाद अब इस टीम पर लटकी IPL 2025 से बाहर होने की तलवार; जानें समीकरण

RR vs MI मैच के दौरान सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के लिए इन दोनों ही बल्लेबाजों को संयुक्त रूप से स्ट्राइकर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। जैसा की नाम से ही साफ है यह अवॉर्ड पोस्ट सेरेमनी में उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाता है।

IPL के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ है जब इस अवॉर्ड से दो खिलाड़ियों को नवाजा गया हो।

ये भी पढ़ें:कौन हैं धवन की गर्लफ्रेंड सोफी? जानें प्यार में कैसे बदल गई उनकी ये मुलाकात

मैच के बाद हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव मस्ती के मूड में दिखाई दिए और उन्होंने इस अवॉर्ड के साथ कुछ तस्वीरें भी खींचवाई। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने खींचातानी का भी पोज दिया। आप भी देखें दिल को खुश कर देने वाले ये तस्वीरें-

कैसा रहा RR बनाम MI मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा और राइल रिकल्टन के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन बोर्ड पर लगाए। रोहित और रिकल्टन के अलावा सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 48-48 रनों की नाबाद पारी खेली।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को उनके बल्लेबाजों ने बुरी तरह निराश किया। आरआर के खराब बैटिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जोफ्रा आर्चर 30 रनों के साथ उनके सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। राजस्थान के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने का काम ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लेकर किया। उनके अलावा करण शर्मा को भी इतनी ही सफलताएं मिली।