मैच अधिकारी से शुभमन गिल की तीखी बहस, रन आउट होने पर झल्लाए गुजरात के कप्तान; देखिए
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में रन आउट हुए। हालांकि वह अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे और बाउंड्री लाइन के पास मैच ऑफिशियल से बहस करते नजर आए।

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में दमदार पारी खेली। वह शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन एक रन चुराने के प्रयास में वह रन आउट हो गए। हालांकि वह अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे और उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह बाउंड्री लाइन के बाहर मैच आधिकारी से तीखी बहस करते हुए दिख रहे हैं।
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हर्षल पटेल ने थ्रो किया, जहां विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने गेंद को बस रास्ता दिखाया। गेंद जब स्टंप के करीब थी और बेल्स गिर गए थे, तो उस समय गिल क्रीज के बाहर थे। सभी को ये दुविधा थी कि गेंद के लगने से या ग्लव्स से लगकर बेल्स गिरी हैं।
टीवी अंपायर माइकल गॉफ ने कई बार अलग-अलग एंगल से गिल के रन आउट को देखा। हालांकि ये क्लीयर नहीं हो पाया कि गेंद स्टंप से लगी थी या क्लासेन के ग्लव्स से गिल्ली गिरी थी। हालांकि कुछ देर के बाद अंपायर ने फील्डिंग साइड के पक्ष में फैसला सुनाया। गिल रिव्यू के दौरान शांत दिखे लेकिन फैसला आने के बाद वह अपना आपा खोते नजर आए। बाउंड्री लाइन के बाहर आने के बाद वह मैच अधिकारी से तीखी बहस करते दिखे।