GT vs SRH live score: गुजरात ने हैदराबाद को हराया
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हराया। गुजरात द्वारा मिले 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी।

गुजरात बनाम हैदराबाद लाइव स्कोर
GT vs SRH Highlights IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से मात दी। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 224 रन बनाए, इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस की टीम 10वें मैच में सातवीं जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की राहें लगभग खत्म हो गईं हैं। हैदराबाद की 10 मैचों में ये सातवीं हार है।
225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। ट्रेविस हेड 16 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। राशिद खान ने बाउंड्री के पास उनका बेहतरीन कैच लपका। ईशान किशन 17 गेंद में 13 रन ही बना सके। अभिषेक शर्मा 41 गेंद में 74 रन बनाकर आउट हुए। ईशांत ने उन्हें आउट किया। हेनरिक क्लासेन 18 गेंद में 23, अनिकेत सात गेंद तीन और कामिंडू बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। पैट कमिंस 19 और नितीश 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। गुजरात के लिए सिराज-प्रसिद्ध ने 2-2 विकेट लिए।
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पावरप्ले में 82 रन बनाए। सुदर्शन 23 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए। गिल और सुदर्शन के बीच 87 रन की साझेदारी हुई। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 38 गेंद में 76 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात के कप्तान रन आउट हुए। जोस बटलर 37 गेंद में 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सुंदर ने 15 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने 6 रन बनाए। शाहरुख खान 6 रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट ने तीन विकेट लिये। पैट कमिंस और जीशान अंसारी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
Sunrisers Hyderabad: 186/6 (20)
Gujarat Titans: 224/6 (20)
GT vs SRH live score: गुजरात ने हैदराबाद को हराया
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हराया। गुजरात द्वारा मिले 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी।
GT vs SRH live score: राशिद की हुई जमकर कुटाई
GT vs SRH live score: राशिद खान ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी की लेकिन इस दौरान काफी वह काफी महंगे रहे। उन्होंने तीन ओवर में 50 रन दिए। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
GT vs SRH live score: हैदराबाद ने दो ओवर के अंदर गंवाए तीन विकेट
GT vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले दो ओवर के अंदर तीन विकेट गंवा दिए हैं। हेनरिक क्लासेन 18 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। अनिकेत तीन और कामिंडू खाता ही नहीं खोल सके।
GT vs SRH live score: ईशांत ने अभिषेक को भेजा पवेलियन
GT vs SRH live score: ईशांत शर्मा ने अभिषेक शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। अभिषेक 41 गेंद में 74 रन बनाकर आउट हुए।
GT vs SRH live score: अभिषेक के एलबीडब्ल्यू पर हुआ बवाल
GT vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के खिलाफ 14वें ओवर की चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू के लिए अपील हुई। अंपायर ने नॉट आउट दिया लेकिन गुजरात ने डीआरएस लेना का फैसला किया। थर्ड अंपायर ने ने भी अभिषेक का साथ दिया और उन्हें नॉट आउट दिया। हालांकि गिल अंपायर या बॉल ट्रैकिंग से खुश नहीं दिखे और काफी देर तक फैसले पर असंतोष जताया। जिसके कारण गेम रुका रहा।
GT vs SRH live score: हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 104 रन
GT vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 42 गेंद में 102 रन चाहिए। क्लासेन 14 और अभिषेक 68 रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs SRH live score: ईशान किशन का नहीं चला बल्ला
GT vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन 17 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें गेराल्ड कोइट्जे ने आउट किया।
GT vs SRH live score: हैदराबाद ने 6 ओवर में बनाए 57 रन
GT vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 ओवर में एक विकेट खोकर 57 रन बनाए हैं। ईशान तीन और अभिषेक 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs SRH live score: ट्रेविस हेड लौटे पवेलियन
GT vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 16 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। राशिद खान ने बाउंड्री के पास उनका डाइव लगाकर शानदार कैच लपका।
GT vs SRH live score: हेड और अभिषेक से बड़ी पारी की उम्मीद
GT vs SRH live score: ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दिलाई है। दो ओवर में हैदराबाद ने 25 रन बनाए।
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को दिया 225 रनों का लक्ष्य
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 224 रन बनाए हैं। गुजरात की ओर से शुभमन गिल ने 76 और जोस बटलर ने 64 रन का योगदान दिया। हैदराबाद की ओर से जयदेव ने तीन विकेट लिए।
GT vs SRH live score: जोस बटलर और सुंदर लौटे पवेलियन
GT vs SRH live score: जोस बटलर 37 गेंद में 64 और वॉशिंगटन सुंदर 14 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए।
GT vs SRH live score: जोस बटलर ने लगाया अर्धशतक
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज जोस बटलर ने 31 गेंद में अर्धशतक लगाया। बटलर ने अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाए।
GT vs SRH live score: गुजरात ने 15 ओवर में बनाए 162 रन
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 162 रन बनाए हैं। बटलर 30 और सुंदर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस का दूसरा विकेट गिरा
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल 76 के स्कोर पर रन आउट हो गए हैं। उन्होंने 38 गेंद के दौरान 10 चौके और दो छक्के लगाए।
GT vs SRH live score: शुभमन गिल ने लगाई फिफ्टी
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 25 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। वह अपनी पारी में 6 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं।
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस ने पूरे किए 100 रन
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस ने 9वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। इस समय जोस बटलर और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।
GT vs SRH live score: साई सुदर्शन फिफ्टी से चूके
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन 23 गेंद में 48 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। जीशान ने उन्हें आउट किया। सुदर्शन और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी हुई।
GT vs SRH live score: पावरप्ले में गुजरात ने ठोके 82 रन
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 82 रन बना लिए हैं। गिल 36 और सुदर्शन 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। जारी सीजन में गुजरात की पावरप्ले में ये सबसे अच्छी शुरुआत है।
GT vs SRH live score: सुदर्शन-गिल ने हैदराबाद के गेंदबाजों की बजाई बैंड
GT vs SRH live score: साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। दोनों ने 5 ओवर में ही 71 रन बना दिए हैं।
GT vs SRH live score: गुजरात की बल्लेबाजी शुरू
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस को साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाई है। जारी सीजन में दोनों अच्छी फॉर्म में हैं।
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस ने किया बदलाव
GT vs SRH live score: सनराइजर्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। गुजरात टाइटंस ने करीम जनत की जगह शुरुआती एकादश में जेराल्ड कोइट्जे को मौका दिया है।
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
GT vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन
GT vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी
GT vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस
GT vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
GT vs SRH live score: कुछ देर में होगा टॉस
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले के लिए टॉस कुछ देर में होगा।
GT vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
GT vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करीम जनत/ईशांत शर्मा
GT vs SRH live score: हैदराबाद को चाहिए हर हाल में जीत
GT vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए यहां से अब हर मुकाबला जीतना जरूरी हो गया है। पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स नौ में से सिर्फ तीन मैच जीतकर तालिका में नौवे स्थान पर है । एक और हार से प्लेआफ के उसके रास्ते बंद हो जायेंगे।
GT vs SRH live score: गुजरात टाइंटस का आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से है जिसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी गहराई है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम नौ मैचों में छह जीत के साथ चौथे स्थान पर है। उसे बाकी पांच मैचों में से सिर्फ दो जीतने होंगे, ताकि प्लेआफ में पहुंचने के लिये 16 अंक पूरे कर सके।
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस टीम
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएट्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और करीम जनत।
GT vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद टीम
GT vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।
GT vs SRH live score: गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
GT vs SRH live score: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 51वां मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। ये मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।