if Rashid Khan takes Best catch of IPL 2025 Travis Head got out on Splendid effort आईपीएल का बेस्ट कैच? राशिद खान ने किया गजब कारनामा, देखते ही रह गए ट्रेविस हेड, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025if Rashid Khan takes Best catch of IPL 2025 Travis Head got out on Splendid effort

आईपीएल का बेस्ट कैच? राशिद खान ने किया गजब कारनामा, देखते ही रह गए ट्रेविस हेड

Rashid Khan Catch: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में राशिद खान का गजब कारनामा कर दिया। आईपीएल 2025 के इस मैच में राशिद खान का यह जबर्दस्त कैच देख सभी हैरान रह गए।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
आईपीएल का बेस्ट कैच? राशिद खान ने किया गजब कारनामा, देखते ही रह गए ट्रेविस हेड

Rashid Khan Catch: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में राशिद खान का गजब कारनामा कर दिया। आईपीएल 2025 के इस मैच में राशिद खान का यह जबर्दस्त कैच देख सभी हैरान रह गए। यहां कि आउट होने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी कुछ पलों के लिए इस पर यकीन नहीं कर पाए। कमेंटेटर्स ने तो इसे इस आईपीएल का बेस्ट कैच बता डाला। यह वाकया हुआ सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के पांचवें ओवर में। ट्रैविस हेड ने गेंद को बाउंड्री की तरफ उड़ाकर मारा। लेकिन बीच में आ गए राशिद खान और उन्होंने जिस तरह से यह कैच पकड़ा, उसे देखकर सभी ने दांतों तले अंगुली दबा ली।

पांचवें ओवर का मामला
हैदराबाद की पारी के पांचवां ओवर फेंक रहे थे प्रसिद्ध कृष्णा। सामने बल्लेबाज थे बाएं हाथ के ट्रैविस हेड। इससे ठीक पहले की गेंद पर ट्रैविस हेड ने चौका मारा था। अगली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की मंशा से ऊपर की तरफ मारा। लेकिन गेंद को दूरी नहीं मिली और यह आसमान की तरफ चली गई। डीप मिडविकेट पर खड़े राशिद खान ने ठीक-ठाक दूरी तय की और डाइव लगाते हुए मुश्किल कैच पकड़ लिया। ट्रेविस हेड ने 16 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली। ट्रेविस हेड का विकेट गिरने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह रन चेज काफी मुश्किल होती नजर आई।

ये भी पढ़ें:सूर्यकुमार यादव से छिनी ऑरेंज कैप, अब किसने जमाया कब्जा; पर्पल कैप किसके सिर
ये भी पढ़ें:एक अर्श तो दूसरी फर्श पर, पांच बार की IPL चैंपियन दो टीम; गजब ही है यह कहानी

गुजरात ने की शानदार बैटिंग
गौरतलब है कि शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर की तिकड़ी की विस्फोटक बल्लेबाजी से गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह विकेट पर 224 रन बनाए। कप्तान गिल ने 38 गेंद में 76 रन बनाए जबकि सुदर्शन ने 23 गेंद में 48 रन की पारी खेल उनके साथ 6.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी के साथ टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई। इसके बाद क्रीज पर आये बटलर ने 37 गेंद में 64 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। सनराइजर्स के लिए जयदेव उनादकट ने 35 रन देकर तीन विकेट लिये। उन्हें तीनों सफलता 20वें ओवर में मिली जिसमें उन्होंने 12 रन खर्च किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।