Election for District Legal Expert Association in Saharsa Today जिला विधिवेत्ता संघ कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव आज, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsElection for District Legal Expert Association in Saharsa Today

जिला विधिवेत्ता संघ कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव आज

सहरसा में जिला विधि वेत्ता संघ के कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव आज होगा। चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और 10 मतदान बूथ बनाए जाएंगे। 30 पदों के लिए 52 उम्मीदवार मैदान में हैं। 1048 मतदाता...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 3 May 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
जिला विधिवेत्ता संघ कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव आज

सहरसा, विधि संवादाता। जिला विधि वेत्ता संघ कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव आज होगा । चुनाव कमीटी के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान के लिए ऊपरी मंजिल पर 10 बूथ बनाए जायेंगे तथा 3 बैलेट बूथ और तीन पर मतदाता सूची के अनुसार अपना अपना क्रमांक पर्ची लेंगे । 30 पदों के लिए 52 उम्मीदवार मैदान में है । मतदाताओं की संख्या 1050 प्रकाशित की गई थी लेकिन दो अधिवक्ता के निधन के कारण उनका नाम सूची से अलग कर दिया गया है । अब कुल 1048 मतदाता है । बूथ पर चुनाव प्रक्रिया में सहयोग के लिए 12 अधिवक्ताओं को तैनात किया जाएगा जिसमें उपेंद्र झा सुनील कुमार मिश्रा इंद्र भूषण सिंह इंदु भूषण यादव अशोक कुमार चौधरी रवि रंजन कुमार धनंजय देव कुमार इंद्र भूषण पवन कुमार सिंह सुशील कुमार शारदा कांत झा मंजूर आलम एवं प्रवीण ठाकुर है ।

वही दूसरी तरफ अधिवक्ता अरुण कुमार ठाकुर के निधन से शोकाकुल अधिवक्ताओं ने शोक्सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा आयोजित शोक सभा में सभी न्यायिक पदाधिकारी ने दिवंगत अधिवक्ता को श्रद्धांजलि दी । 70 वर्षीय अधिवक्ता की मृत्यु 1 मई को हो गई ।शोक सभा के बाद अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।