Pump Operators Payment Issues Cause Water Shortage in Muzaffarpur मानदेय नहीं मिला तो ऑपरेटरों ने रोक दिया गांव का पानी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPump Operators Payment Issues Cause Water Shortage in Muzaffarpur

मानदेय नहीं मिला तो ऑपरेटरों ने रोक दिया गांव का पानी

मुजफ्फरपुर में मानदेय से वंचित पंप चालकों के कारण ग्रामीणों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। पीएचईडी की जांच में पता चला कि कई पंप चालक मानदेय नहीं मिलने के कारण पंप नहीं चला रहे हैं। कुछ पंप...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 3 May 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
मानदेय नहीं मिला तो ऑपरेटरों ने रोक दिया गांव का पानी

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। मानदेय से वंचित पंप चालकों ने भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पानी के लिए तरसा दिया है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीएचईडी ने छह प्रखंडों में नल जल योजना की जांच करायी। जांच के बाद संवेदकों ने विभाग को जो रिपोर्ट सौंपी, उससे खुलासा हुआ कि कई पंप मानदेय भुगतान को लेकर बंद हैं तो कई खराब पंप की मरम्मत जमीन विवाद के कारण नहीं हो रही है। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ने डीएम को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसके अनुसार पारू प्रखंड के बहदीपुर में वार्ड 13, मड़वन के झखड़ा शेख के वार्ड सात, रक्सा पंचायत के वार्ड नौ, जियन खुर्द के वार्ड 10 व कांटी प्रखंड के गोदाई फुलकाहां के वार्ड नौ में लोगों को नल जल योजना का पानी नहीं मिल रहा है।

इसके कारण की तलाश की गई तो पता चला कि पंप चालक को मानदेय नहीं मिल रहा, इसके कारण वह पंप ही नहीं चला रहे। जबकि, पंप हाउस की चाबी चालकों के पास ही है। इसके अलावा साहेबगंज के विशुनपुर कल्याण के वार्ड नौ, पकड़ी बसारत के वार्ड छह, जगदीशपुर के वार्ड दो, कुढ़नी प्रखंड के चकिया के वार्ड तीन व चार, मड़वन प्रखंड के गवसरा के वार्ड चार और बरुराज के जटौलिया के वार्ड चार में भूमि विवाद के कारण जल जल योजना का पंप बंद है। इन वार्डों में ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कार्यपालक अभियंता ने इस मामले में डीएम से कार्रवाई की अनुशंसा की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।