गोगरी : जमालपुर बाइपास सड़क जर्जर, आवागमन में परेशानी
गोगरी अनुमंडल का जमालपुर बाइपास सड़क जर्जर हो चुका है, जिसमें गड्ढे बन गए हैं। बारिश के कारण गड्ढों में जल जमाव होता है, जिससे बाइक और ई-रिक्शा चालकों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है। स्थानीय...

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडल का हार्ट माना जाने वाला जमालपुर बाइपास सड़क जर्जर बना हुई है। सड़क में दर्जनों जगहों पर गढ्ढे बन गए हैं। जिसमें रोज दिन सड़क दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है, लेकिन स्थानीय नगर प्रशासन उदासीन बने हुए है। बारिश में गड्ढा में जल जमाव हो जाता है, लेकिन जमाव पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नही की जाती है। सड़क के गढ्ढे में पानी जमाव रहने से बाइक एवं ई-रिक्शा चालक को गढ्ढे का पता नही चल पाता है जिस कारण दुर्घटनाएं होते रहती है। प्रत्येक दिन बाइक सवार बाइक लेकर गढ्ढे में पलट जाता है।
ई-रिक्शा चालक को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ई-रिक्शा पलटने की घटना होने पर हाथ पैर भी टूटने की घटना हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने कई बार इस समस्याओं से नगर प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन कोई समाधान नही हो पाया। गोगरी के भाजपा नेता नीतीश कुमार सिंह एवं विपी निषाद ने बताया कि बाइपास सड़क जर्जर होने से वाहनों का आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि बाइपास सड़क मार्ग से प्रत्येक दिन सैकड़ो बड़े एवं छोटे वाहनों का आवागमन होता है। बारिश के समय लोगो को काफी परेशानी होती है। बताया गया कि छह सात साल पूर्व बाइपास सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन सड़क का मेंटनेंस नही किया गया है। बाइपास सड़क चौड़ीकरण होने से वाहनों के आवाजाही में होगी सहूलियत : गोगरी जमालपुर बाइपास सड़क की चौड़ीकरण होने से दोनों साइड से बड़ी वाहनों के आवागमन में सहूलियत होगी। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई लगभग 12 फीट बतायी जा रही है। सड़क की चौड़ाई कम होने से हमेशा जाम की स्थिति बन जाती है। यह सड़क आरईओ के द्वारा निर्माण कराया गया था। सड़क में बने गढ्ढे में छोटी वाहनों के फंस जाने पर चालक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क जर्जर होने के कारण जमालपुर बाजार मार्ग से चालक वाहनों को निकालने का प्रयास करते हंै। जिसके कारण बाजार में जाम की समस्या बन जाती है। जीएन बांध की सड़कों का निर्माण फतेहपुर ढाला तक पूर्ण कर दिया जाता है तो जमालपुर बाजार में वाहनों की जाम से छुटकारा मिल सकता है। बोले एसडीओ: जमालपुर बाइपास सड़क की चौड़ीकरण कराने का प्रस्ताव विभाग से भेजा गया है। सुनंदा कुमारी, एसडीओ गोगरी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।