Delhi-Kanpur Highway Fourth Case Filed for Student Molestation Allegations of Threats to Family राहगीरों की पिटाई से घायल युवकों पर पांच दिन बाद छेड़छाड़ का मुकदमा, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsDelhi-Kanpur Highway Fourth Case Filed for Student Molestation Allegations of Threats to Family

राहगीरों की पिटाई से घायल युवकों पर पांच दिन बाद छेड़छाड़ का मुकदमा

Aligarh News - दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गांव चिकावटी के पास एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यह चौथा मुकदमा है, जिसमें छात्रा के परिजनों को धमकी देने का आरोप भी है। तीन युवकों ने छात्रा को परेशान किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 3 May 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
राहगीरों की पिटाई से घायल युवकों पर पांच दिन बाद छेड़छाड़ का मुकदमा

फोटो : - दिल्ली-कानपुर हाईवे पर लोधा क्षेत्र में गांव चिकावटी के पास छात्रा से की थी छेड़छाड़ - प्रकरण में यह चौथा मुकदमा, छात्रा के परिजनों को धमकी देने का भी लगाया आरोप लोधा, (अलीगढ़)। संवाददाता। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गांव चिकावटी के पास राहगीरों की पिटाई से घायल तीन युवकों के खिलाफ पांच दिन बाद छात्रा से छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि तीनों युवक छात्रा के परिजनों को धमकी दे रहे थे। इस प्रकरण में यह चौथा मुकदमा है। गांव निवासी छात्रा के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा है कि उनकी 14 साल की बेटी साइकिल से एएमयू के स्कूल में 8वीं की छात्रा है।

वह साइकिल से स्कूल जाती है। कई दिनों से नगला कलार निवासी प्रदीप कुमार, राहुल व छविकांत अश्लील फब्तियां कसकर व वीडियो बनाकर छात्रा को परेशान करते आ रहे थे। किशोरी ने अपनी मां को यह बताई, मगर लोकलाज के चलते मां ने डांटकर बेटी को चुप करा दिया। 26 अप्रैल को छात्रा जब स्कूल जा रही थी तो सुबह सात बजे युवकों ने साइकिल के आगे बाइक लगाकर उसे रोक लिया। इससे साइकिल गिर गई। युवकों ने छात्रा का हाथ पकड़कर खींचा और जबरदस्ती करने लगे। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीर एकत्रित हो गए, जिन्होंने छेड़छाड़ की जानकारी होने पर युवकों को पीट दिया। तब लोकलाज के चलते मुकदमा नहीं लिखाया था। अब आरोपी धमकी दे रहे हैं। थाने में हो गया था समझौता, फिर तीन मुकदमे लिखे 26 अप्रैल को थाने में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की। अगले दिन वीडियो वायरल होने पर पुलिस की ओर से तीनों युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसी बीच ये अफवाह फैलाई गई कि युवकों को जातिगत आधार पर नारा लगाने पर पीटा गया। इस पर पुलिस ने अफवाह फैलाने में दूसरा मुकदमा दर्ज किया। युवकों पर मुकदमे के विरोध में सपा-बसपा नेताओं ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया था। इसके बाद अज्ञात राहगीरों के खिलाफ तीसरा मुकदमा हुआ था। घटना को जातिगत रूप दे रही समाजवादी पार्टी फोटो: फोटो-02 लोधा-1 लोधा। गुरुवार को सवर्ण समाज का एक प्रतिनिधिमंडल छात्रा के परिजनों से मिला। मुकेश रावल ने कहा कि सपा नेताओं ने परिवार के लोगों को बरगलाकर वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया और घटना को जातिगत रूप दे दिया। डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह, लोकेश जादौन, कृष्णा ठाकुर, ब्लॉक प्रमुख अकराबाद राहुल सिंह, विवेक प्रताप सिंह, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर शीलू ठाकुर, धीरू पहलवान, हर्षवर्धन सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, मनोज ठाकुर, रानू ठाकुर, नरेश सिंह, विशाल ठाकुर, रजत सिंह, मुकेश कुमार शर्मा, जितेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद थे। वर्जन युवकों के खिलाफ पाक्सो व छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में पूर्व में भी तीन मुकदमे दर्ज हैं। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। छात्रा के कोर्ट में बयान कराए जाएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। संजीव कुमार तोमर, सीओ गभाना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।