बार और प्रशासन आमने-सामने, मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला
Jaunpur News - केराकत तहसील में लेखपाल भवन के निर्माण को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। अधिवक्ताओं ने निर्माण कार्य रोक दिया, उनका कहना था कि भूमि मंदिर परिसर की है। लेखपाल संघ का कहना है कि भूमि वैध है। प्रशासन ने दोनों...

लेखपाल भवन निर्माण को लेकर हुआ विवाद केराकत। तहसील परिसर में प्रस्तावित लेखपाल भवन के निर्माण को लेकर शुक्रवार को विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। सुबह जैसे ही निर्माण कार्य शुरू हुआ, अधिवक्ता वहां पहुंच गए और कार्य को रुकवा दिया। अधिवक्ताओं का कहना था कि यह भूमि मंदिर परिसर की है और इस पर हो रहा निर्माण अवैध है। दूसरी ओर, लेखपाल संघ का कहना है कि जिस भूमि पर भवन निर्माण हो रहा है वह तहसील की अधिकृत भूमि है और वैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है। विवाद की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती और तहसीलदार महेन्द्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे।
स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। वहीं बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर विवाद को जल्द सुलझाने की मांग की है। बार संघ के तहसील अध्यक्ष राजमणि यादव ने बताया कि शनिवार को जिले से वरिष्ठ अधिवक्ता पदाधिकारी आएंगे और बैठक कर समाधान का प्रयास किया जाएगा। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती ने कहा कि विवाद से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच कर उचित निर्णय लिया जाएगा, ताकि भविष्य में कोई भ्रम या टकराव न रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।