GT vs SRH Jos Buttler becomes first Eng batter to complete 4000 ipl runs joins AB de Villiers Chris Gayle in elite list IPL में 4000 रन पूरा करने वाले पहले इंग्लिश बैटर बने जोस बटलर, गेल-एबी के क्लब में मारी एंट्री, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़GT vs SRH Jos Buttler becomes first Eng batter to complete 4000 ipl runs joins AB de Villiers Chris Gayle in elite list

IPL में 4000 रन पूरा करने वाले पहले इंग्लिश बैटर बने जोस बटलर, गेल-एबी के क्लब में मारी एंट्री

जोस बटलर आईपीएल में 4000 रन पूरा करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। वह सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। वह गेल और एबी के क्लब में शामिल हुए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
IPL में 4000 रन पूरा करने वाले पहले इंग्लिश बैटर बने जोस बटलर, गेल-एबी के क्लब में मारी एंट्री

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज जोस बटलर ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। बटलर आईपीएल में 4000 रन पूरा करने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। जोस बटलर ने हाल ही में टी20 क्रिकेट में 12500 के आंकड़े को पार किया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जोस बटलर ने 37 गेंद में 64 रन की पारी खेली। उन्होंने गिल के साथ 62 और वॉशिंगटन सुंदर के साथ 57 रन की साझेदारी की।

अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल में सबसे तेज (गेंदों का सामना करने के मामले में) 4000 रन पूरा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स उनसे आगे हैं। क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स ने 2658 गेंदों में ये कारनामा किया था। जोस बटलर ने 2677 गेंदों का सामना करने के बाद 4000 के आंकड़े को पार किया। सूर्यकुमार ने 2714 गेंदों में ये कारनामा किया था।

गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 51वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हराया। टाइटंस ने छह विकेट पर 224 रन बनाने के बाद सनराइजर्स को छह विकेट पर 186 रन पर रोक दिया। सनराइजर्स के लिए अभिषेक शर्मा ने 38 गेंद में 76 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का कारगर साथ नहीं मिला।

ये भी पढ़ें:सचिन से भी आगे निकले साई सुदर्शन, सबसे तेज दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा

टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिये। मोहम्मद सिराज को भी दो सफलता मिली लेकिन उन्होंने 33 रन खर्च किए। गुजरात टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। इशांत शर्मा और गेराल्ड कोएत्जी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

सबसे तेज 4,000 रन (गेंदों के हिसाब से)

क्रिस गेल – 2658 गेंदें

एबी डिविलियर्स – 2658 गेंदें

जोस बटलर – 2677 गेंदें

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, GT vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |