Family Demands Arrest of Ex-Village Head s Husband in Murder Case हत्यारोपी पूर्व ग्राम प्रधान पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंचे मृतक के परिजन, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFamily Demands Arrest of Ex-Village Head s Husband in Murder Case

हत्यारोपी पूर्व ग्राम प्रधान पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंचे मृतक के परिजन

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। हत्यारोपी पूर्व ग्राम प्रधान पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन थाने पहुंचे। बीती 13 अप्रैल को युवक की डंडों से पीट-पीट

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 3 May 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
हत्यारोपी पूर्व ग्राम प्रधान पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंचे मृतक के परिजन

हत्यारोपी पूर्व ग्राम प्रधान पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन थाने पहुंचे। बीती 13 अप्रैल को युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में पूर्व ग्राम प्रधान पति व उसके भाई समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। क्षेत्र के गांव वारसाबाद निवासी पूर्व ग्राम प्रधान पति राजवीर सिंह की जगह पर एक शराब की दुकान खाद गुर्जर रोड पर फोंदापुर गांव के पास है। बीती 13 अप्रैल को गांव फोंदापुर निवासी योगेश पुत्र जहेंद्र शराब खरीदने दुकान पर गया था, जहां ओवररेट पर बिक्री को लेकर उसकी सेल्समैन से कहासुनी हो गई थी।

उसी दौरान राजवीर भी वहां आ गया और उसने सेल्समैन का पक्ष लिया। दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। योगेश, उसका पिता जहेंद्र व ताऊ नरेश बाइक से थाने जा रहे थे। रास्ते में आरोपियों ने कार से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से नरेश घायल हो गया। योगेश ने बाइक मोड़कर दरियापुर मार्ग की ओर दौड़ाई, लेकिन आरोपियों ने पीछा कर बाइक को फिर से टक्कर मार कर गिरा दिया। इसके बाद डंडों से हमला कर योगेश व उसके पिता को बुरी तरह घायल कर दिया। हायर सेंटर ले जाते वक्त योगेश की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान पति राजवीर व उसके भाई मनोज के अलावा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। मनोज को गिरफ्तार कर चालान किया था। अभी तक पूर्व ग्राम प्रधान पति राजवीर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसके विरोध में मृतक के परिजनों के अलावा अन्य ग्रामीण शुक्रवार को थाने पहुंचे व हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान जहेंद्र सिंह, प्रशांत चौहान, जसवीर सिंह, महेंद्र सिंह, अजब सिंह, नरेश चौहान, कमल सिंह, हुकम सिंह, मूलचंद सिंह चौहान आदि ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।