युवक का शव आम के पेड़ पर लटका मिला
Saharanpur News - रामपुर मनिहारान के गांव बम्बयाला में श्रीपाल नामक युवक ने आम के बाग में आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की दखलंदाजी और उत्पीड़न से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।...

रामपुर मनिहारान कोतवाली रामपुर क्षेत्र के गांव बम्बयाला में एक युवक ने आम के बाग में पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों का आरोप है। कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के उत्पीड़न से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की है। गांव बम्बयाला निवासी श्रीपाल पुत्र सुखपाल की पत्नी बेबी ने एक फाइनेंस कंपनी से समूह लोन ले रखा था। जिसकी वह अप्रैल माह की किस्त समय पर नहीं दे पाया था। कंपनी के कर्मचारी गांव बम्बयाला उसके घर आए। जबकि वह घर पर नहीं मिला।
आरोप है कि उसके बाद कंपनी के कर्मचारी उसकी ससुराल चले गए। तहरीर में आरोप लगाया कि ससुराल में कंपनी के ब्रांच मैनेजर व कर्मचारियों ने उसके साथ अभद्रता की। जिससे परेशान होकर श्रीपाल ने आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के भाई ने फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मचारियों को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि एक युवक ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना के संबंध में जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।