बच्चों ने कर्मचारियों को उपहार प्रदान कर किया सम्मानित
Pilibhit News - गोस्वामीज़ मॉम्स प्राइड स्कूल के छात्रों ने श्रमिक दिवस के अवसर पर कर्मचारियों को उपहार दिए और इस दिन की महत्ता पर चर्चा की। प्रबंधक निशांत गोस्वामी ने श्रमिकों के योगदान को सराहा, जबकि चेयरपरसन...

गोस्वामीज़ मॉम्स प्राइड स्कूल में बच्चों ने श्रमिक दिवस के अवसर पर कर्मचारियों को उपहार प्रदान किए। गोस्वामीज़ मॉम्स प्राइड स्कूल के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ मजदूर दिवस मनाया। विद्यालय ने कामकाजी वर्ग के परिश्रम और समर्पण को सम्मान देने के लिए एक विशेष सभा का आयोजन किया। छात्रों ने इस दिन के महत्व और समाज में मजदूरों के योगदान पर विचार व्यक्त किए। प्रबंधक निशांत गोस्वामी ने कहा कि श्रमिक समाज की रीढ़ होते हैं। इनके योगदान को कभी भी नकारा नहीं जा सकता है। चेयरपरसन सोनिया गोस्वामी ने कहाकि श्रमिक दिवस न केवल श्रमिकों के सम्मान का प्रतीक है।
बल्कि यह हमें यह भी सिखाता है कि श्रम ही सच्ची पूजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।