Fugitive Arrested from Police Custody Kidnaps Young Woman हरसिद्धि : पेशी के दौरान फरार अपराधी ने युवती का किया अपहरण, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFugitive Arrested from Police Custody Kidnaps Young Woman

हरसिद्धि : पेशी के दौरान फरार अपराधी ने युवती का किया अपहरण

पुलिस हिरासत से फरार आरोपित अरुण सहनी ने अपने बगल के गांव की एक युवती का अपहरण कर लिया। वह मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद था और 17 अप्रैल को कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हुआ। युवती के पिता ने पुलिस में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 3 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
हरसिद्धि : पेशी के दौरान फरार अपराधी ने युवती का किया अपहरण

पुलिस हिरासत से कोर्ट से फरार आरोपित ने अपने बगल के गांव से एक युवती का अपहरण कर फरार हो गया है। फरार अपराधी मुरारपुर बरवा टोला के बीरेंद्र सहनी का पुत्र अरुण सहनी है। मालूम हो कि मोतिहारी सेंट्रल जेल में मुरारपुर बरवा टोला का अरुण सहनी बंद था। 17 अप्रैल को कोर्ट में पेशी के लिए लाने के दौरान पुलिस हिरासत से हाथकड़ी सरका कर फरार हो गया। जिस मामले में पुलिस ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अरुण की तलाशी शुरू कर दी। लेकिन अरुण ने हरसिद्धि पुलिस को चुनौती देते हुए अपने बगल के गांव की एक युवती को 18 अप्रैल की रात उठाकर फरार हो गया।

परिजन को उसका नहीं चला। खोजबीन के दौरान पता चला कि उसकी बेटी को किसी और ने नहीं बल्कि एक वर्ष पहले धमकी देने वाले अरुण सहनी उठा ले गया है। जिसके बाद हरसिद्धि थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। अगवा युवती के पिता ने बताया कि उन्हें इस बात का डर सता रहा है ये आरोप अपराधी प्रवृत्ति का है हो सकता है ज़्यादा समय निकल गया तो मेरी बेटी का हत्या ना कर दें। जेल से फरार अरुण सहनी पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल मोतिहारी सेंट्रल जेल में आर्म्स एक्ट के मामले में बंद था। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मामले के जांच में प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है। फिर भी जल्द ही आरोपी वअगवा लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।