Chatti Bariyatu Mining Project Achieves Four-Star Rating and CSR Excellence चट्टीबारियातू कोल परियोजना को चार स्टार रेटिंग के खिताब से नवाजा गया, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsChatti Bariyatu Mining Project Achieves Four-Star Rating and CSR Excellence

चट्टीबारियातू कोल परियोजना को चार स्टार रेटिंग के खिताब से नवाजा गया

चट्टीबारियातू माइनिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 में बेहतर उपलब्धियां हासिल की हैं। 24 मार्च 2025 को चार स्टार रेटिंग प्राप्त की गई। परियोजना ने टीबी मुक्त भारत अभियान में योगदान के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 3 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
चट्टीबारियातू कोल परियोजना को चार स्टार रेटिंग के खिताब से नवाजा गया

केरेडारी। प्रतिनिधि चट्टीबारियातू के परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता ने बताया कि चट्टीबारियातू माइनिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 में हर क्षेत्र में बेहतर उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रेटिंग मूल्यांकन वर्ष 2023-24 के तहत चट्टीबारियातू कोल परियोजना को 24 मार्च 2025 को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में चार स्टार रेटिंग के खिताब से नवाजा गया। वह सीएसआर फंड के तहत अब तक कुल 26 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि विश्व टीबी दिवस पर चट्टीबारियातू कोल माइनिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र के रूप में योगदान के लिए हजारीबाग उपायुक्त के द्वारा सम्मानित किया गया।

2025 मार्च महीने में पर्यावरण संरक्षण के लिए पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी हजारीबाग को 5.02 करोड़ जमा किए गए। पूरे भारत में कोयला उत्पादन में एनटीपीसी ने अपनी सभी इकाइयों से कुल 19-20 प्रतिशत उत्पादन कर अपना लोहा मनाया,इसको आगे बढ़ाते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में 7 मीट्रिक टन उत्पादन करने पर जोर दिया गया। परियोजना प्रमुख ने कहा कि विस्थापित परिवारों के लिए सोलर लैंप का वितरण, बिरहोर समुदाय के महिलाओं को बांस का सामग्री बनाने का प्रशिक्षण एवं कम्बल वितरण के अलावा क्षेत्र के वैसे विद्यालय में बेहतर स्कूली व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर लाइब्रेरी की व्यवस्था, आइटीआई का प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों को नियुक्ति की व्यवस्था की गयी।इस दौरान मौके पर परियोजना प्रमुख के अलावे विजय किशोर,पवन खंडवे,मिल माधव स्वाइन,मो वासिफ,राजेश कुमार,शक्ति वर्णवाल,निकेश कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।