ट्रक का टायर बदलने के दौरान चालक को वाहन ने रौंदा, मौत
चतरा में एक ट्रक ड्राइवर संजय यादव की एक तेज रफ्तार पिकअप द्वारा रौंदे जाने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब संजय ने ट्रक का पंचर टायर बदलने का प्रयास किया। उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया और...

चतरा, प्रतिनिधि। टंडवा के आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लोड कर जा रहे ट्रक ड्राइवर को पिकअप ने रौंदा डाला, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी। इस घटना में मृतक चालक का छोटा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सदर अस्पताल में घायल का किया जा रहा इलाज। घटना शुक्रवार की दोपहर की है। बताया जाता है बिहार के डोभी गांव निवासी संजय यादव जो ट्रक ड्राइवर है। वो टंडवा के आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लोड कर जा रहा था। इसी दौरान भुइयांडीह के समीप ट्रक का टायर पंचर हो गया। सड़क किनारे गाड़ी को खड़ा कर संजय उसका टायर बदलने लगा।
उसी समय उसका छोटा भाई भी उसकी मदद के लिए आ रहा था। इसी दौरान हंटरगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वाहन ने उसे रौंदते हुवे पलटी खा गयी। इस घटना में संजय की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा ले आया। जबकि घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।