पूर्व केंद्रीय मंत्री की पुण्यतिथि मनाई गई
विभूतिपुर में बीआरएनकेएस कॉलेज कल्याणपुर के सभागार में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व बालेश्वर राम की 10वीं पुण्यतिथि मनाई गई। प्राचार्य प्रो सूर्यदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम में उपस्थित...

विभूतिपुर। बीआरएनकेएस कॉलेज कल्याणपुर के सभागार में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व बालेश्वर राम की 10वी पुण्यतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सूर्यदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने कॉलेज परिसर में लगी बालेश्वर बाबू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। कार्यक्रम में प्रो उमेश कुमार राय, पवन कुमार समदर्शी, राम प्रवेश चौधरी, चन्द्रवीर, चन्दन कुमार रुपेश कुमार सिंह, दीपक कुमार, जितेन्द्र कुमार, रंजीत पोद्दार, चन्द्र भूषण सिंह, पूर्व मुखिया रणवीर कुमार विनोद, पूर्व उप प्रमुख राम नाथ राय, सुनील कुमार सिंह आदि सभी शिक्षाकर्मी आदि ने श्रद्धाजंलि दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।