वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक जंगपांगी को भावभीनी विदाई दी
पिथौरागढ़ में, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक दुर्गेश सिंह जंगपांगी को उनके सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारियों ने उन्हें सम्मानित किया और उनके 34 वर्षों के...

पिथौरागढ़। डेयरी विकास विभाग में वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक पद पर कार्यरत दुर्गेश सिंह जंगपांगी को सेवानिवृत्त पर भावभीनी विदाई दी गई। विण स्थित कार्यालय में बीते रोज हुए एक कार्यक्रम के दौरान साथी अन्य कर्मचारियों ने जंगपांगी को फूलों की माला पहनाकार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान वक्ताओं ने जंगपांगी के सेवाकाल की सराहना की। जंगपांगी ने 34वर्ष के लंबे सेवाकाल के अपने अनुभव भी साझा किए। उन्होंने कहा कि लखनऊ से लेकर उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में उन्होंने सेवाएं दी। यहां पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष विनोद भट्ट, सहायक निदेशक नरेंद्र सिंह डुंगरियाल, प्रबंधक प्रहलाद सिंह, राजाराम यादव, गजेंद्र सिंह, अखिलेश मौर्य, रीना बिष्ट, पुष्णा राणा, नीता उपाध्याय, ललिता भट्ट, हेमा भट्ट, राजेंद्र प्रसाद, हिमानी, संतोष चंद, आनंद चंद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।