How did the stampede happen in Goas Lairai temple in which 7 people lost their lives कैसे मची थी गोवा के लइराई मंदिर में भगदड़ जिसमें चली गई 7 की जान; पुलिस ने बताई डीटेल, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsHow did the stampede happen in Goas Lairai temple in which 7 people lost their lives

कैसे मची थी गोवा के लइराई मंदिर में भगदड़ जिसमें चली गई 7 की जान; पुलिस ने बताई डीटेल

गोवा के लइराई मंदिर में मची भगदड़ को लेकर पुलिस का कहना है कि जात्रा में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। वहीं मंदिर के स्लोप पर खड़े लोग फिसल गए। इसके बाद भगदड़ मच गई।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
कैसे मची थी गोवा के लइराई मंदिर में भगदड़ जिसमें चली गई 7 की जान; पुलिस ने बताई डीटेल

गोवा के शिरगाव में लइराई देवी मंदिर में सालाना जात्रा उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक इस जात्रा उत्सव में लगभग 30 से 40 हजार लोग इकट्ठे हुए थे। बहुत सारे लोग मंदिर के स्लोप पर खड़े थे।

डीजी पुलिस आलोक कुमार ने बताया कि स्लोप से फिसलने की वजह से कुछ लोग गिर गए। इसके बाद नीचे भी लोग गिरते चले गए और भीड़ के नीचे दब गए। इसके बाद अफरातफरी में लोग इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगे। इससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। पुलिस के मुताबिक 40 से 50 लोग एक दूसरे के ऊपर ही गिर गए।

बता दें कि हर साल होने वाले जात्रा में लाइराई देवी के दर्शन करने महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। यहां लोग झील में स्नान करते हैं और इसके बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है। इस गांव को लेकर भी कहा जाता है कि यहां क्राइम रेट जीरो है। इसके अलावा जानवरों को मारना और शराब यहां पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इस गांव में रहने वाले हर शख्स को तामसिक भोजना का त्याग करना पड़ता है।

गोवा के मुख्यमंत्री घटना के बाद अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि भगदड़ की विस्तार से जांच की जाएगी और उसके बाद रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएगा। इसके अलावा पीड़ितों की पूरी मदद होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में मंदिर उत्सवों के दौरान ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भविष्य में सावधानी बरती जाएगी।

सावंत ने कहा कि भगदड़ के बारे में पता चलने के बाद वह सुबह मापुसा शहर स्थित उत्तरी गोवा जिला अस्पताल गए। इससे पहले सावंत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें फोन कर पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है।