खौफ में हर हथियार चलाकर देख रहा पाकिस्तान, अब 450 km रेंज वाली अब्दाली मिसाइल का परीक्षण
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के रुख से घबराए पाकिस्तान ने आनन-फानन में अब्दाली मिसाइल का टेस्ट भी कर डाला। पाकिस्तान को भारत से सर्जिकल स्ट्राइक का डर सता रहा है।

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के आक्रामक रुख को देखते हुए पाकिस्तान बुरी तरह घबरा गया है। खाड़ी देशों के सामने मिन्नतें करने के बाद अब वह हथियारों पर हाथ-पांव मारने लगा है। वह एक-एक कर अपने हथियारों को चलाकर देख रहा है। शनिवार को पाकिस्तान की सेना ने आनन-फानन में अब्दाली मिसाइल का टेस्ट कर डाला। भारत के सख्त रुख को देखते हुए पाकिस्तान गीदड़भभकी वाला माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। पाकिस्तान की सेना ने बयान जारी कर बताया कि शनिवार को सरफेस टु सरफेस मिसाइल अब्दाली वेपन सिस्टम का परीक्षण किया गया है। इसकी रेंज 450 किलोमीटर की है।
पाक सेना ने कहा, सेना की तैयारी लेकर मिसाइल का टेस्ट किया गया है। यह मिसाइल आधुनिक तकनीक से लैस है और इसमें अडवांस नेविगेशन सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि पहलगाम में हमले के बाद पाकिस्तान की सेना एलओसी पर भी फायरिंग करने से नहीं चूक रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को फ्रीहैंड दे दिया है। पुलवामा हमले के बाद जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी, उसका खौफ पाकिस्तान को एक बार फिर सता रहा है।
भारत और पाकिस्तान की सीमा पर पिछले 9 दिनों से लगातार फायरिंग हो रही है। बात साफ है कि पहलगाम हमले के पीछे पूरा हाथ पाकिस्तान का था। पाकिस्तान की सेना आतंकवादियों की घुसपैठ और फिर उनको लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध करवाने में लगी रहती है। वहीं भारत भी अंतरराष्ट्रीय प्लैटफॉर्म पर भी पाकिस्तान को बेनकाब करने से चूकता नहीं है। पहलगाम हमले के बाद तो पाकिस्तान का हाल इतना बुरा है कि उसका सदाबहार दोस्त चीन भी खुलकर नहीं बोल पा रहा है। वहीं अमेरिका समेत दुनियाभर के ज्यादातर देशों ने भारत का समर्थन किया है।
पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना को भी अलर्ट पर रखा है। जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान सतह से सतह पर मार करने वाली अन्य मिसाइलों का भी परीक्षण कर सकता है। पाकिस्तान अरब सागर में नौसैनिकों को भी अलर्ट किया है। पाकिस्तान को डर है कि भारत आतंकी हमले का जवाब कभी भी दे सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा भी है कि पीड़ितों को जल्द न्याय दिया जाएगा। वहीं पाकिस्तानी राजनयिक दर-दर भटक रहे हैं और दुनियाभर के देशों के आगे गिड़गिड़ा रहे हैं। पाकिस्तान ने पीओके में लोगों से अनाज और अन्य जरूरी सामान को इकट्ठा करने को भी कह दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।