एक्ट्रेसेस के बीच में कैटफाइट होती रहती हैं। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के बीच अनबन की खबरें आती हैं। हालांकि कभी मामला काफी बढ़ जाता है तो कभी कोल्ड वॉर चलती है। अब बताते हैं आपको करीना की कुछ कैटफाइट्स के बारे में या बाकी एक्ट्रेसेस को लेकर उनके ऐसे कमेंट्स जो काफी चर्चा में रहे थे।
करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। लेकिन दोनों के बीच का ऑफस्क्रीन रिलेशनशिप काफी चेंज होता रहता था। एक बार तो करीना ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में प्रियंका से पूछा था कि उनका यह एक्सेंट कहां से आया है? इस पर प्रियंका ने तुरंत जवाब दिया था, उसी जगह से जहां से तुम्हारे बॉयफ्रेंड(सैफ अली खान) का आया है। दोनों के बीच की ये चैट काफी वायरल हुई थी।
दीपिका पादुकोण की फिल्म राम लीला काफी सुपरहिट थी। इस फिल्म के लिए पहले करीना कपूर च्वाइस थी, लेकिन करीना ने इंटीमेट सीन को लेकर इसे रिजेक्ट कर दिया था। वहीं जब सैफ के साथ दीपिका ने फिल्म की, इसके बाद ऐसा कहा गया कि दोनों के बीच कोल्ड वॉर हो गई है। इतना ही नहीं एक बार करण जौहर के शो में दीपिका ने करीना को लेकर मजाक किया था कि एक्ट्रेस को चैरिटी वर्क ट्राय करना चाहिए। राम लीला को छोड़ने पर बोली थीं दीपिका।
करीना और बिपाशा ने साल 2001 में फिल्म अजनबी में साथ काम किया था। करीना के वॉर्डरोब को लेकर दिक्कतें शुरू हुई थी और रिपोर्ट्स की मानें तो करीना ने बिपाशा को काली बिल्ली भी कहा था। वहीं इसके बाद करण जौहर के शो कॉफी विद करण में करीना ने बिपाशा के तब बॉयफ्रेंड रहे जॉन अब्राहम को एक्सप्रेशनलेस कहा था।
करीना कपूर पहले फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं, वेकिन फिर अमीषा पटेल को यह रोल मिला। इस फिल्म के बाद अमीषा रातों रात स्टार बन गई थीं। ऐसी खबरें थी कि इस फिल्म के बाद दोनों के बीच थोड़ी कड़वाहट आ गई थी। वहीं फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने कहा कि डायरेक्टर ने जहां ऋतिक रोशन पर काफी समय लगाआ है वहीं अमीषा के रोल के लिए उन्होंने ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं किया। करीना का ऐसा भी मानना था कि अगर वह इस फिल्म में काम करती तो वह और बड़ी स्टार होतीं।
करीना ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें पहले हम दिल दे चुके सनम फिल्म का ऑफर मिला था। इसके बाद ऐश्वर्या को वो रोल मिला। वहीं मामला तब भी गर्माया जब ऐश्वर्या को फिल्म हिरोइन से रिप्लेस कर दिया था क्योंकि तब वह प्रेग्नेंट थीं। इसके बाद दोनों के कॉम्पटीशन की अफवाह आती रहती थीं।
करीना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म सिंघम अगेन में नजर आई थीं जो साल 2024 में रिलीज हुई थी। फिल्म सुपरहिट थी।
अब करीना फिल्म दायरा में नजर आने वाली हैं जिसे मेघना गुलजार बना रही हैं। इसमें करीना के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं।