साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को तुरंत निपटाएं: डीआईजी
मुंगेर में, डीआईजी राकेश कुमार ने साइबर थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों की व्यवस्थाओं और पेंडिंग केसों की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने साइबर अपराध की शिकायतों के त्वरित निष्पादन के...

मुंगेर, वरीय संवाददाता। साइबर अपराध पर सख्ती और पुलिस व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शनिवार को मुंगेर रेंज के डीआईजी राकेश कुमार, एसपी सैयद इमरान मसूद और एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने साइबर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण में डीआईजी ने थाना परिसर, पुलिस कर्मियों के आवास, थाना सिरिस्ता और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने थाना में संधारित पंजियों का अवलोकन, कंप्यूटर और तकनीकी उपकरणों की स्थिति का भी जायजा लिया। डीआईजी ने कहा कि लोग किसी बड़े अपराध का शिकार बन जाते है और उन्हें यह उन्हें समझ तक नहीं आता। साइबर अपराध से जुड़ी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज होने वाले शिकायत का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि साइबर थाना में कुल 104 केस पेंडिग हैं। जिनका जल्द निष्पादन करें, फ्राड मामले में दूसरे राज्य के लिए सत्यापन की आवश्यकता हो तो फौरन कराएं। इसके बाद साइबर थाना से निकल कर उन्होंने मुफस्सिल थाना स्थित इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्किल इंस्पेक्टर असलम अंसारी से केसों के बारे में जानकारी ली। कांडों के अनुसंधान, चार्जशीट रिपोर्ट सहित अन्य फाइल का अवलोकन किया। डीआईजी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि मुफस्सिल थाना में कुल 325 केस पेंडिंग है। जिसका निष्पादन जल्द करें। पेंडिग केस का जल्द निष्पादन के लिए इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारी को 50-50 केस दिए जाएंगे, ताकि कोई भी केस पेंडिंग नहीं रहे। उन्होंने कहा कि फ्रांड से लेकर अन्य धोखाधड़ी के दर्ज मामलों का जल्द निपटारा करें। हर थाना में तीन सदस्यीय टीम का गठन करने का निर्देश दिया। इसमें एक दरोगा, जमादार और एक सिपाही रहेगें। उन्होंने कहा जिस थाने से शिकायत आएगी उस मामले की जांच करना छापामारी करने में सहयोग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।