Rain Forecast in Purnia Thunderstorms and Humidity Expected आज और कल वर्षा के आसार, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsRain Forecast in Purnia Thunderstorms and Humidity Expected

आज और कल वर्षा के आसार

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रविवार और सोमवार को पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में वर्षा के आसार बन रहे हैं। इसके

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 4 May 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
आज और कल वर्षा के आसार

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रविवार और सोमवार को पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में वर्षा के आसार बन रहे हैं। इसके बाद 6 मई और 7 मई को आसमान में बादल रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान इंडेक्स में ऐसा ही बताया गया है। इधर मौसम के जानकारों का कहना है कि रविवार को वर्षा की संभावना को इस बात से भी बल मिलता है कि शनिवार के दोपहर के बाद ही आसमान में बदल छाने लगे हैं। वर्षा के एक महत्वपूर्ण कारक पुरवइया हवा भी है जो लगातार चलने लगी है। इसी कारण शनिवार को दोपहर बाद उमस भरी गर्मी बढ़ गई, जबकि दोपहर के पहले मौसम सिर्फ शुष्क था।

आद्रता बढ़ने के बाद लोगों को यह लगने लगा है कि अब वर्षा होगी। पूर्व के पूर्वानुमान के अनुसार 8 मई से भीषण गर्मी के आसार बने हुए हैं। इस बीच पूर्णिया का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। -बढ़ सकती है किसानों की परेशानी:- -मक्का फसल की तैयारी अब अंतिम चरण में है और ऐसे में यदि वर्षा होती है तो मक्का किसानों को काफी परेशानी होगी। हालांकि अधिकांश खेतों से मक्का तैयार होकर किसानों के घर चला आया है। -वज्रपात और बिजली की चमक:- -रविवार और सोमवार को वज्रपात के साथ-साथ आकाशीय बिजली की चमक के भी आसार बन रहे हैं। ऐसे मौसम में मौसम विभाग ने आम लोगों को घर से बाहर न जाने की सलाह दी है और कहा है कि अगर मौसम काफी बिगड़ जाए तो घरों में सुरक्षित रहें। खेतों में काम कर रहे मजदूरों को सुरक्षित स्थान पर चले जाने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।