Police Arrests Notorious Thief with 15 000 Reward in Raya पुलिस ने 15 हजार का इनामी किया गिरफ्तार , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPolice Arrests Notorious Thief with 15 000 Reward in Raya

पुलिस ने 15 हजार का इनामी किया गिरफ्तार

Mathura News - पुलिस ने शुक्रवार रात राया के समीप चेकिंग के दौरान 15 हजार के इनामी चोर अभिषेक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 2330 रुपये की चोरी की नकदी और चाकू बरामद किया गया। आरोपी पर पिछले साल आश्रम से दान की नकदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 4 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने 15 हजार का इनामी किया गिरफ्तार

राया। थाना पुलिस ने शुक्रवार रात नगला थना, राया के समीप से चेकिंग के दौरान 15 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से चोरी की नकदी के अलावा चाकू बरामद कर चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10:45 बजे उन्होंने, उप निरीक्षक सचिन कुमार, निशान्त पायल ने थना, राया की पुलिया के समीप से चेकिंग के दौरान 15 हजार के इनामी व चोरी के आरोप में फरार चल रहे आरोपी अभिषेक निवासी गांव बहुआ, मेहगांव, भिंड, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से चोरी के 2330 रुपये, चाकू बरामद कर पूछताछ की।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक राया ने बताया कि आरोपी शातिर चोर है। वह पिछले साल 19 जून को गांव नगला थना, सौंख खेड़ा, राया स्थित कार्ष्णि संत बालयोगी बृजानंद बाबा की मढ़ी पर शिष्य के रूप में आश्रम में प्रसाद ग्रहण करने के बहाने पहुंचा था। आरोप है कि वह साथियों के साथ आश्रम में दान की गयी पेटियों से दान की हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ले गया था। यह शातिर तभी से फरार चल रहा था। एसएसपी ने इस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।