गुलाबी गालों के लिए घर पर इस तरह तैयार करें जेल ब्लश, बिना मेकअप दिखेंगी कमाल How to Make DIY Gel Blush to get Rosy Cheeks Without Makeup, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीHow to Make DIY Gel Blush to get Rosy Cheeks Without Makeup

गुलाबी गालों के लिए घर पर इस तरह तैयार करें जेल ब्लश, बिना मेकअप दिखेंगी कमाल

गर्मी के दिनों में रोजाना मेकअप करना कुछ महिलाओं के लिए मुश्किल होता है। ऐसे में अपने फेस के कुछ पॉइंट्स जैसे आंख, होंठ और गालों को हाईलाइट करने के बाद आप बिना मेकअप भी कमाल लग सकती है। गुलाबी गाल पाने के लिए घर पर ही जेल ब्लश बनाना सीखें।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 07:22 AM
share Share
Follow Us on
गुलाबी गालों के लिए घर पर इस तरह तैयार करें जेल ब्लश, बिना मेकअप दिखेंगी कमाल

मेकअप करना शायद ही किसी लड़की को नापसंद होगा। मेकअप करने के बाद चेहरे के फीचर्स उभर जाते हैं और महिलाएं ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं। हालांकि, गर्मी का मौसम आते ही तेज गरम हवाएं और तपती हुई धूप में मेकअप करना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में सबसे अच्छा है कि आप अपने चेहरे के कुछ पॉइंट्स को हाईलाइट करें ताकी कम मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल किए बिना ही आपको बेहतरीन लुक मिल सके। चेहरे के कुछ पॉइंट्स में आप आंखों पर काजल या मस्कारा लगा लें, होठों पर लिपस्टिक या फिर लिप ग्लॉल लगाएं, आईब्रो को भी डिफाइन करें और गालों पर ब्लश लगाएं। गालों पर ब्लश लगाने के बाद ओवरऑल लुक इंहेंस हो जाता है। वैसे तो मार्केट में कई तरह के ब्लश मिलते हैं लेकिन सबसे अच्छा है कि आप इसे घर पर ही तैयार कर लें। घर का बना ब्लश बिना केमिकल के तैयार होता है और इसे लगाकर आसानी से गुलाबी गाल मिल सकते हैं। यहां सीखिए घर पर जेल ब्लश बनाने का तरीका।

जेल ब्लश बनाने के लिए आपको चाहिए-

- एक चम्मच चुकंदर पाउडर

- एक चम्मच गुलाब पंखुड़ियों का पाउडर

- एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल

- दो बूंद बादाम तेल

- एक कंटेनर

कैसे बनाएं जेल ब्लश

इस जेल ब्लश को बनाने के लिए एलोवेरा जेल को एक मिक्सिंग प्लेट में निकालें। आप चाहें तो फ्रेश एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। फिर इसमे चुकंदर पाउडर और गुलाब पंखुड़ियों के पाउडर को डालें और तब तक मिलाएं जब तक दोनों चीजें अच्छी तरह से मिल न जाएं। अब इसमें बादाम का तेल मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें। जब मिक्स तैयार हो जाए तो इसे कंटेनर में भरें और कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। इसे लगाने के लिए चेहरे को साफ करें और फिर गालों पर ब्लश की तरह लगाएं।

ये भी पढ़ें:क्या है 5 स्टेप कोरियन स्किन केयर, शीशे सी चमकती त्वचा पाने के लिए जरूर जानें
ये भी पढ़ें:सेंसिटिव स्किन पर कभी न लगाएं ये 5 चीजें, बुरी तरह डैमेज हो सकती है त्वचा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।