Mother's day 2025: मदर्स डे पर मम्मी को देने के लिए बेस्ट रहेंगे ये 5 तोहफे, देखते ही हो जाएंगी खुश Happy Mothers day 2025 Gift Ideas 5 thoughtful gift Option to make mom feel Special, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Mothers day 2025 Gift Ideas 5 thoughtful gift Option to make mom feel Special

Mother's day 2025: मदर्स डे पर मम्मी को देने के लिए बेस्ट रहेंगे ये 5 तोहफे, देखते ही हो जाएंगी खुश

साल 2025 में मदर्स डे 11 मई को मनाया जाएगा। इस दिन मम्मी को खुश करने के लिए आप उन्हें कुछ बेहतरीन तोहफे दे सकते हैं। यहां हम 5 गिफ्ट ऑप्शन बता रहे हैं जिन्हें देखते ही मां खुश हो जाएंगी।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 08:16 AM
share Share
Follow Us on

'मोहब्बत की बात, भले ही करता हो जमाना, मगर प्यार आज भी मां से शुरू होता है।' मां हर किसी की लाइफ का सबसे जरूरी हिस्सा है। वैसे तो जीवनभर मां अपने परिवार और बच्चों के लिए कुछ न कुछ स्पेशल करती रहती है लेकिन मदर्स डे वह खास दिन है जब बच्चे अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल प्लान कर सकते हैं। मदर्स डे का मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल ये दिन 11 मई को मनाया जाएगा। मदर्स डे प्यार, शक्ति और बलिदान का सम्मान करता है। ऐसे में इस दिन मां, दादी, नानी या कोई और जो आपके लिए मां की तरह रहा हो उनका आभार व्यक्त करें। इस खास मौके पर आप कुछ खास तोहफे भी मां को देकर खुश कर सकते हैं। यहां हम 5 गिफ्ट ऑप्शन बता रहे हैं जो यकीनन आपकी मम्मी को पसंद आएंगे।

Mother's day 2025: मदर्स डे पर मम्मी को देने के लिए बेस्ट रहेंगे ये 5 तोहफे, देखते ही हो जाएंगी खुश

1) मल्टी-स्टाइलर हेयर मशीन

अगर आपकी मम्मी नए हेयर स्टाइल करना पसंद करती हैं तो आप उन्हें मल्टी-स्टाइलर हेयर मशीन गिफ्ट में दें। इस मशीन में कई तरह के अटैचमेंट होते हैं, जिनके इस्तेमाल से अलग-अलग तरह के लुक को पाना आसान होता है।

Loading Suggestions...

2) आई मसाजर

मसाजर एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है, खासतौर से आई मसाजर। आरामदायक वाइब्रेशन तनाव को दूर करने और नींद में सुधार करने के लिए एकदम बेस्ट है।

Loading Suggestions...

3) डिजिटल वॉच

डिजिटल वॉच हेल्थ के प्रति जागरूक मां के लिए एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है। ये स्टेप काउंट के साथ हार्ट हेल्थ पर नजर रखने में मदद करती है।

Loading Suggestions...

4) होम स्पा किट

रिलैक्सेशन के लिए ये एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है। अगर आपकी मम्मी सैलून जाना पसंद नहीं करती हैं तो उन्हें ये तोहफा जरूर पसंद आएगा।

Loading Suggestions...

5) कस्टमाइज गिफ्ट

कस्टमाइज गिफ्ट बहुत ट्रेंड में हैं और इनमें अलग-अलग वैरायटी आसानी से मिल जाएगी।

 

Loading Suggestions...

देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।