पैंट और पलाजो पहनकर बोर हो चुकी हैं और अपने लुक में कुछ चेंज चाहती हैं तो इस बार सूट स्टिच करवाने से पहले इन सलवार की डिजाइन को जरूर देख लें। सलवार ना केवल कंफर्टेबल रहते बल्कि ट्रेडिशनल कपड़ों के लिए ज्यादा पसंद किए जाते हैं। वैसे भी इन दिनों सलवार का ट्रेंड फिर लौट रहा तो आप भी इन डिजाइनर मोहरी के सलवार को स्टिच करवा लें। देख लें फोटोज
सलवार की मोहरी को चौड़े फारसी डिजाइन में स्टिच करवाने के साथ उसकी बैक पर पर्ल जड़वाएं। इससे सलवार का अट्रैक्शन बढ़ जाएगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
सलवार की मोहरी को वहीं बोरिंग प्लेन लुक में नहीं रखना चाहती हैं तो इस तरीके से टेसल वाले गोटे को स्टिच करवाएं। ये काफी आसान है और घर में भी लग सकता है। अपने किसी भी पुराने सलवार को इस तरह न्यू लुक दिया जा सकता है। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
सलवार के बॉटम एरिया को डिजाइनर बनाने के लिए प्लीट्स स्टिच करवाएं और साथ ही लैस के साथ अटैच करें। ये डिजाइन यूनिक और डिजाइनर लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
सलवार ट्रेंड में फिर से लौट आया है तो उसे थोड़ा हटके अंदाज में सिलवाने के लिए इन डिजाइन का आइडिया ले सकती हैं। जालीदार डिजाइन क्रिएट करवाने के साथ लैस को मोहरी पर लगवाएं। ये रॉयल लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
अफगानी डिजाइन के सलवार की हेमस्ट्रिंग पर कपड़े से क्रिसक्रॉस पैटर्न स्टिच करवाकर लगवाएं। ये कुर्ती को बिल्कुल यूनिक लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
सलवार जैसे पैटर्न पर बॉटम एरिया पर नैरो मोहरी स्टिच करवाएं और इसे हटके लुक देने के लिए पैंट स्टाइल बटन की डिटेलिंग करें। इस तरह के पायजामे चिकन की कढ़ाई वाले कपड़े की शोभा बढ़ा देते हैं। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
अफगानी सलवार की मोहरी कम पसंद है तो उसे थोड़ा हटके डिजाइन के साथ स्टिच करवाएं। मोहरी को ढीला छोड़े और इस तरह पहनें। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)