Crowd Management Failures Raise Safety Concerns Amidst Ongoing Stampedes in India तमाम उपायों के बावजूद लापरवाही की भेंट चढ़ रहे लोग, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCrowd Management Failures Raise Safety Concerns Amidst Ongoing Stampedes in India

तमाम उपायों के बावजूद लापरवाही की भेंट चढ़ रहे लोग

भारत में सुरक्षा उपायों के दावों के बावजूद, भगदड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गोवा में हालिया भगदड़ ने भीड़ प्रबंधन की कमी को उजागर किया है। एनडीएमए द्वारा जारी दिशानिर्देशों के बावजूद,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 01:38 PM
share Share
Follow Us on
तमाम उपायों के बावजूद लापरवाही की भेंट चढ़ रहे लोग

देश में सुरक्षा उपायों को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भगदड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गोवा में हुई भगदड़ ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या देश में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा इंतजाम सही तरीके से लागू हो रहे हैं? राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और अन्य सरकारी संस्थाओं द्वारा भीड़ प्रबंधन को लेकर दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसके बावजूद, बड़े आयोजनों में भीड़ को नियंत्रण करने में चूक हो रही है, जिससे हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। असुरक्षित संरचनाओं और अपर्याप्त सुरक्षा बलों की कमी भी इन हादसों का मुख्य कारण बन रही है।

भीड़ प्रबंधन के दिशानिर्देश 1. आयोजन से पहले संभावित भीड़ आकार का अनुमान और मूल्यांकन 2. स्थल का स्ट्रक्चरल ऑडिट (ढांचे की मजबूती) अनिवार्य 3. जोखिम वाले क्षेत्र पहले से चिह्नित करने के निर्देश 4. लोगों की एंट्री और एग्जिट प्वाइंट तय और नियंत्रित होना चाहिए 5. बैरिकेडिंग और फ्लो डायरेक्शन के लिए पर्याप्त संकेतक तथा वालंटियर 6. बड़े आयोजनों में सीसीटीवी कैमरे और कमांड कंट्रोल रूम का प्रावधान 7. एम्बुलेंस, फायर सर्विस और रेस्क्यू टीम को तैयार रखने के निर्देश 8. आयोजकों, सुरक्षा बलों और वालंटियर्स को भीड़ प्रबंधन का प्रशिक्षण देना अनिवार्य 9. जनसंचार माध्यमों से लोगों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के बारे में जागरूक करने के निर्देश 10. लापरवाही पर कार्रवाई और जवाबदेही तय करने की सिफारिश। भगदड़ की वजहें 1. भीड़ का उमड़ना: कार्यक्रमों में निर्धारित संख्या से अधिक लोग जुटना। 2. असुरक्षित संरचनाएं: पुराने या कमजोर ढांचे का उपयोग। 3. अपर्याप्त सुरक्षा प्रबंध: भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त इंतजामों की कमी। 4. अचानक घटनाएं: बिना पूर्व सूचना के घटनाओं का होना। भगदड़ की प्रमुख घटनाएं 29 जनवरी 2025 प्रयागराज महाकुंभ मेला मृतक: 30 से अधिक जख्मी : 60 से ज्यादा वजह : मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान के लिए भारी भीड़ उमड़ी। बैरिकेडिंग टूटने और लोगों के एक-दूसरे को धक्का देने से भगदड़ मच गई। 15 फरवरी 2025 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन मृतक: 18 जख्मी: 15 वजह: ट्रेन की देरी और प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ने से फुटब्रिज पर लोग फिसलकर गिर गए, जिससे भगदड़ मच गई। मृतकों में अधिकतर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु थे। 4 जुलाई 2024 हाथरस धार्मिक सभा भगदड़ मृतक: 121 जख्मी: 150 से अधिक वजह: ‘भोला बाबा के धार्मिक कार्यक्रम में 2.5 लाख लोग जुटे, जबकि अनुमति केवल 80 हजार की थी। 21 अक्टूबर 2024 मुंबई बांद्रा टर्मिनस भगदड़ जख्मी: 9 से अधिक गंभीर वजह: दीवाली-छठ पूजा के दौरान प्लेटफॉर्म पर अत्यधिक भीड़ और ट्रेन की देरी के कारण भगदड़ मच गई। 30 मार्च 2023 इंदौर बावड़ी ढहना मृतक: 36 जख्मी: 16 वजह: राम नवमी के दौरान बावड़ी के ढहने से लोग उसमें गिर गए। 1 जनवरी 2022 वैष्णो देवी मंदिर भगदड़ मृतक: 12 जख्मी: 16 वजह: मंदिर में दर्शन के लिए भीड़ बढ़ने से लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे, जिससे भगदड़ मच गई। 30 अक्टूबर 2022 गुजरात मच्छू नदी पुल दुर्घटना स्थान: मोरबी, गुजरात मृतक: 135 जख्मी: 177 वजह: भीड़ बढ़ने से पूल टूटा और लोग मच्छू नदी में गिर गए। 29 जनवरी 2016 मदुरै में मीनाक्षी अम्मन मंदिर भगदड़ मृतक: 50 से अधिक जख्मी: 100 से ज्यादा वजह: श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुरक्षा इंतजामों की कमी। 10 फरवरी 2013 प्रयागराज कुम्भ मेला भगदड़ मृतक: 36 जख्मी: 50 से अधिक वजह: बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का एकत्रित होना, ट्रैफिक और सुरक्षा का अभाव।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।