शादी के 20 साल बाद पत्नी के पुराने प्रेमी से अवैध संबंध, पति को दी धमकी- ड्रम में जमा देंगे
मेरठ में एक और पति को ड्रम में जमाने की धमकी मिली। हैरानी की बात है कि उसकी शादी को 20 साल हो चुके हैं और पत्नी के पुराने प्रेमी से फिर अवैध संबंध शुरू हुए। इसी का विरोध करने पर पत्नी के प्रेमी ने युवक को धमकी दी।

मेरठ में एक और पति को ड्रम में जमाने की धमकी मिली। हैरानी की बात है कि उसकी शादी को 20 साल हो चुके हैं और पत्नी के पुराने प्रेमी से फिर अवैध संबंध शुरू हुए। इसी का विरोध करने पर पत्नी के प्रेमी ने युवक को धमकी दी। युवक ने पत्नी के हिस्ट्रीशीटर प्रेमी से जान का खतरा जताते हुए अफसरों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसे धमकी मिली है कि अगर वह उनके संबंध के विरोध में आया तो सौरभ की तरफ ड्रम में जमा देंगे। परेशान पति ने पुलिस में शिकायत करते हुए मदद की मांग की है।
एसएसपी आफिस आए पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी 20 साल पहले हुई थी। शादी के बाद उनके यहां एक बेटा हुआ, जिसकी वह शादी कर चुके हैं और अब उनके पोता-पोती हैं। पीड़ित ने बताया कि पुराने समय से उसके यहां एक दोस्त का आना जाना था। बीच में कई साल वह उन लोगों से दूर रहा। करीब दो साल पहले अचानक उसने दोबारा घर आना शुरू कर दिया। वह उसकी गैरहाजिरी में आने लगा और पत्नी इस बात को छिपाने लगी। उन दोनों के अवैध संबंध बन गए। कुछ समय पहले उसे जब अपनी पत्नी और दोस्त के अवैध संबंधों का पता चला तो उसने दोनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन अचानक उनका व्यवहार बदलने लगा। पत्नी बिना बताए घर से जाती और शाम को लौटती।
पत्नी की इस हरकत से परेशान पति ने इसका विरोध किया। यहां तक की पत्नी के प्रेमी को भी इस बारे में सतर्क करते हुए विरोध जाहिर किया। फिर भी दोनों नहीं माने। पत्नी का प्रेमी हिस्ट्रीशीटर है। पति के विरोध करने पर प्रेमी ने ही नाराजगी जाहिर की और पति को धमकी दे डाली। हत्या कर ड्रम में जमाने की धमकी से परेशान पति ने पुलिस में शिकायत की।