हिस्ट्रीशीटरों की आवाज होगी रिकॉर्ड, पहचान में आएगी काम
Bagpat News - - त्रिनेत्र एप पर अपलोड की जाएगी हिस्ट्रीशीटरों की आवाजहिस्ट्रीशीटरों की आवाज होगी रिकॉर्ड, पहचान में आएगी कामहिस्ट्रीशीटरों की आवाज होगी रिकॉर्ड, प

हिस्ट्रीशीटरों की पहचान उनकी आवाज से होगी। बागपत पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन का अभियान चलाकर उनकी आवाज के नमूने लिए हैं। इन नमूनों को त्रिनेत्र ऐप पर फीड किया जाएगा। जिसके बाद उनकी निगरानी और उनके बारे में जानकारी करने में आसानी होगी। जिले के सभी थानों से हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर सहित अपराधियों का डाटा जुटाया गया। अपराधियों के घर के बाहर से खींची गई तस्वीर को एप पर अपलोड किया गया। अब इसमें ही पुलिस विभाग की ओर से उनके घर की लोकशन भी अपलोड की गई। जिससे देश के किसी भी कोने से उस पर क्लिक करने से पुलिस अधिकारियों को अपराधी का पूरा ब्योरा मिलने के साथ ही उसके घर का सीधा लोकेशन और तस्वीर भी मिल सके।
इस बीच शासन ने त्रिनेत्र एप को और एडवांस बनाने के निर्देश दिए। जिसके बाद यूपी पुलिस के इस एप में कई नए फीचर्स जोड़कर इसे और मजबूत बनाने की तैयारी की थी। इसके कई तरह के फीचर्स को जोड़ा गया। नए फीचर्स के तहत अब हिस्ट्रीशीटरों की आवाज के नमूने एकत्र किए गए। जिसके बाद इसे त्रिनेत्र ऐप पर फीड किया जाएगा। -------- मोबाइल नंबर और आधार डिटेल भी हुई फीड सीओ विजय चौधरी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन अभियान चलाया गया। उनकी आवाज के नमूनों की फीडिंग की जा रही है। थाने के अपराध रजिस्टर को दुरुस्त किया जा रहा है। हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का मोबाइल, आधार नंबर एवं हिस्ट्रीशीटर किस जगह पर काम कर रहे हैं, इसकी भी फीडिंग की गई है। -------- कोट- जिले के सभी थानों में हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन कराया गया था। इनकी जानकारी जुटाई गई है। जिसको त्रिनेत्र ऐप पर अपलोड किया जा रहा है। विजय चौधरी, सीओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।