अनुपस्थित मिले कर्मचारी, सीएमओ ने रोका वेतन
Prayagraj News - प्रयागराज में सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने सीएचसी कौंधियारा का निरीक्षण किया। उन्होंने पांच संविदाकर्मियों को अनुपस्थित पाया और मानदेय रोकने का निर्देश दिया। प्रसव की संख्या कम होने पर नाराजगी जताई और...
प्रयागराज। सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने शनिवार को सीएचसी कौंधियारा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका पर पांच संविदाकर्मियों को अनुपस्थित पाया गया। सीएमओ ने अनुपस्थित पाए गए कर्मियों को मानदेय रोकने का निर्देश दिया। सीएमओ ने सीएचसी में प्रसव की संख्या कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त साथ ही अधीक्षक को प्रचार-प्रसार के साथ संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर घूरपुर प्रथम और गिरौंधा का निरीक्षण किया लेकिन दोनों केंद्र बंद पाए गए। सीएमओ ने संबंधित सीएचओ का मानदेय रोकने के साथ स्पष्टीकरण देने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।