iQOO Neo 10 का लॉन्च पेज लाइव, मिल सकती है 7000mAh की बैटरी, 120W चार्जिंग, कीमत भी लीक
iQOO Neo 10 का लॉन्च पेज लाइव हो गया है। यह फोन सेल के लिए अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा। एक टिपस्टर के अनुसार यह फोन 7000mAh की बैटरी, 120W की फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 जैसे धांसू फीचर्स से लैस है।

आइकू भारत में अपने नए स्मार्टफोन- iQOO Neo 10 को जल्द लॉन्च करने वाला है। फोन की लॉन्च डेट को अभी कन्फर्म नहीं किया गया है। फोन का लॉन्च पेज लाइव हो गया है। यह फोन सेल के लिए अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 35 हजार रुपये से कम रहने की संभावना है। यह जानकारी टिपस्टर अभिषेक यादव ने एक X पोस्ट में दी। टिपस्टर ने X पोस्ट में इस अपकमिंग फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को भी शेयर किया है।
टिपस्टर के अनुसार यह फोन 7000mAh की बैटरी, 120W की फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 जैसे धांसू फीचर्स से लैस है। फोन की कीमत 35 हजार रुपये से कम हो सकती है। आइए जानते हैं डीटेल।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
इन फीचर्स के साथ आ सकता है आइकू नियो 10
टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का 1.5K TCL C9+ OLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स के HBM के साथ आएगा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में Schott Diamond Shield ग्लास प्रोटेक्शन भी देने वाली है। फोन LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट देने वाली है।
टिपस्टर ने बताया कि फोन में फोटोग्राफी के लिए आपको ड्यूल रियर कैमरे सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल के Sony LYT600 मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा शामिल होगा। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
प्लास्टिक फ्रेम वाले इस फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर किया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए आपको इस फोन में ब्लूटूथ वर्जन 6.0, वाई-फाई 7, 6, 5, एएफसी और यूएसबी 2.0 टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।