प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू कराने के लिए सांसद से मिले ग्रामीण
Gangapar News - कल्याणपुर । इलाके लकड़मंडी में स्थित गेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान मऊआइमा के
इलाके लकड़मंडी में स्थित गेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान मऊआइमा के दर्जनभर से अधिक लोग इकट्ठा होकर फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल से मिलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि आकस्मिक सेवा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुरू होना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाईवे मार्ग से लगभग तीन किलोमीटर दूर है। जहां तंग गलियों से गुजरते समय घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। यही नहीं रेलवे फाटक बंद होने से लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिससे आए दिन मरीजों तथा प्रसूति महिलाओं को जान गंवानी पड़ती है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। जिससे आए दिन क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सांसद प्रवीण पटेल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जल्द से जल्द शुरू करवाने का आश्वाशन दिए। कहा कि शुरू नहीं किया गया तो मामले को संसद में उठाया जाएगा। इस मौके पर फौजी दिनेश पटेल, जिला सहसंयोजक बजरंग दल आशीष शर्मा, समाजसेवी राकेश पटेल, अशोक विश्वकर्मा उर्फ गुड्डू, अंकेश पटेल, संजय पटेल, बनवारी लाल पटेल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।